नेताप्रतिपक्ष जैसे संवधानिक पद पर होते हुए अगर कोई नेता तथ्य की जानकारी नहीं रख सकता तो उसकी योग्यता और समझ पर सवाल उठना लाजमी है। विधानसभा नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट किया। इस ट्वीट ने विधानसभा सत्र के ठीक पहले नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार की किरकिरी करवा दी है।
दरअसल, नेताप्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर सरकार को घेरते हुए लिखा कि वन विभाग में उन्होंने IAS अधिकारी अशोक वर्णवाल CM के लाडले बन गए। 6 करोड़ के पौधों के घोटाले के इस सरगना को तीसरी बार वन विभाग की कमान दे दी गई। सरकार की ऐसी भी क्या मजबूरी।
शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में जो गलती हुई, उसकी लीपापोती करने के लिए डॉ.मोहन यादव ने उन्हें फिर उसी कुर्सी पर बैठा दिया। जब मैं प्रदेश का वन मंत्री था, मैंने इस घोटाले पर FIR करने के लिए फाइल भेजी थी, लेकिन, वीजेपी सरकार बनते ही शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ फाइल को नस्तीबद्ध करवा दिया, बल्कि इस अधिकारी को फिर वन विभाग की कमान सौंप दी गई।
देख रहे हो न विनोद....
— Umang Singhar (@UmangSinghar) June 28, 2024
कौन कहता है, शिवराज और मोहन में फुट है....😉#MP_सरकार में एक IAS अधिकारी अशोक वर्णवाल #CM के लाडले बन गए!
6 करोड़ के पौधों के घोटाले के इस सरगना को तीसरी बार वन विभाग की कमान दे दी गई। सरकार की ऐसी भी क्या मजबूरी। @ChauhanShivraj के कार्यकाल में जो…
अब क्या गलत तथ्य है इस ट्वीट में...
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ट्वीट कर बताया कि साल 2017-18 में नर्मदा किनारे हुए पौधरोपण में आईएएस अधिकारी अशोक वर्णवाल ने 6 करोड़ रुपए का घोटाला किया है। सिघांर ने बताया कि घोटाले की जांच उन्होंने अपने वन मंत्री के कार्यकाल के दौरान कारवाई थी और एफआईआर के लिए फाइल भेजी थी लेकिन उस समय सरकार बदल गई। उंमग सिंघार यहीं गलती कर गए उस समय आईएएस अशोक वर्णवाल की पद स्थापना 2017-18 में नहीं थी। आईएएस वर्णवाल को वन विभाग में साल 2020 में पदस्थ किया था।
शासन द्वारा जारी आदेश
बीजेपी नेता कर रहे ट्रोल
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के तथ्यहीन ट्वीट को लेकर अब बीजेपी नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैें। कई नेताओं ने तथ्य सहित बताया कि उमंग सिंघार गलत जानकारी दी।
*देख रह हो विनोद विपक्ष कैसा आधारहीन झूठ फैलाने का प्रयास कर रहा है*
— Sarvesh Tiwari (@Sarveshtiwari05) June 29, 2024
आदरणीय @UmangSinghar जी आप सदन के नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर हैं। आप मध्यप्रदेश शासन के वन मंत्री रहे हैं। आप सही तथ्य जानें बगैहर कैसे इतना बड़ा झूठ प्रसारित कर सकते है ?
आपकी जानकारी को मैं थोड़ा…
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें