केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Union Minister Shivraj Singh Chouhan) के बेटे कार्तिकेय का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि जब शिवराज जी मुख्यमंत्री थे तो CM के तौर पर दिल्ली जाते थे, लेकिन अब वे CM नहीं हैं तो और लोकप्रिय हो गए हैं। वे बड़ी जीत के साथ दिल्ली गए हैं। आज दिल्ली भी नतमस्तक है। पूरा दिल्ली उन्हें पहचानता है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बड़े नेताओं में उनकी गिनती होती है। ये सब आपके द्वारा ही संभव हुआ है।
जीतू पटवारी ने कसा बीजेपी पर तंज
कार्तिकेय के इस बयान पर एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने X पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा है कि शिवराज जी के युवराज कह रहे हैं कि दिल्ली डर रही है। यह 100 प्रतिशत सच है। क्योंकि, देश भी डरे हुए #तानाशाह को गौर से देख रहा है। यह डर पार्टी के अंदर असहमति की आवाज का ! डर बड़े नेताओं की बगावत का ! डर गठबंधन के प्रबंधन का ! डर समर्थन की सरकार के गिरने का ! डर टिकी हुई कुर्सी के हिलते हुए पांवों का !
/sootr/media/post_attachments/25cd413b-a56.png)
क्या कहा था कार्तिकेय सिंह चौहान ?
कार्तिकेय सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बुदनी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज कराई है। आपने लगातार अपना आशीर्वाद अपने नेता को दिया है। क्षेत्र की जनता ने छह बार शिवराज जी को बुधनी विधानसभा से विधायक बनाया है, वह एकमात्र ऐसे नेता हैं, जिनका चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ती है। मैं आपके चरणों में नमन करता हूं। इस दौरान कार्यक्रम में BJP जिला अध्यक्ष सहित कई पदाधिकारी भी मौजूद रहें। वहीं कार्यकर्ताओं से कार्तिकेय चौहान ने कई मुद्दों को लेकर चर्चा की।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)