यूपीएससी 2024: 7वीं रैंक हासिल कर आयुषी बनी प्रदेश की टॉपर, MP के 45 से ज्यादा युवाओं ने मारी बाजी

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 मध्य प्रदेश से भी 45 से ज्यादा युवाओं ने सफलता प्राप्त की है। ग्वालियर की आयुषी बंसल ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की है।

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
UPSC results 2024

UPSC results 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
MP News: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी 2024) के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। उत्तरप्रदेश की शक्ति दुबे ने परीक्षा में पहली रैंक प्राप्त की है। देश की इस सर्वोच्च सेवा में मध्य प्रदेश से भी 45 से ज्यादा युवाओं ने जगह बनाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। ग्वालियर की आयुषी बंसल ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की है।इस तरह वो प्रदेश की टॉपर बन गई हैं।  इससे पहले वो  2022 और 2023 में भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुकी हैं। ग्वालियर के ही माधव अग्रवाल ने परीक्षा में16वीं रैंक हासिल की है। इनके अलावा रोमिल द्विवेदी (27), ऋषभ चौधरी (28) और  क्षितिज आदित्य शर्मा (58), फरखंदा कुरैशी (67) रैंक हासिल कर अंडर 100 में जगह। बनायी है।रोमिल रीवा के निवासी हैं और सहकारिता विभाग के जॉइंट कमिश्नर के बेटे हैं। इनका पिछले साल रेलवे सेवा में चयन हुआ था। ऋषभ चौधरी मंदसौर जिले के गरोठ निवासी हैं। ऋषभ ने बिना कोचिंग के ही सफलता हासिल की है। अभिषेक शर्मा मुरैना के रहने वाले हैं। दूसरे प्रयास में ऑल इंडिया 38वीं रैंक हासिल की।

मां की प्रेरणा से बनीं आईएएस

7वीं रैंक हासिल करने वाली आयुषी अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं। आयुषी ने कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2022 में पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी और 188 रैंक हासिल की। 2023 में उन्होंने 97 स्थान शासिल किया और आईपीएस बन गई। लेकिन उन्होंने एक बार फिर तैयारी की और UPSC 2024 परीक्षा पास कर वो आईएएस बनने जा रही हैं। फिलहाल आयुषी हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रही है। महज़ 9 साल की उम्र में आयुषी के पिता का निधन हो गया था। एलआईसी में कार्यरत उनकी मां ने अकेले ही उनक्कों थी, तब उसके पिता का निधन हो गया था। आयुषी कहती हैं कि मां ने कहा कि उन्हें आईएसएस ही बनना है इसलिए उन्होंने तीसरी बार परीक्षा दी। आईआईटी से निकालने के बाद आयुषी एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थीं और नौकरी छोड़कर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय लिया।

बचपन से बनना था आईएएस

माधव अग्रवाल 16वीं रैंक हासिल कर प्रदेश से दूसरे टॉपर बन गये हैं। माधव भी ग्वालियर के ही रहने वाले हैं। माधव ने 2019 में सीए परीक्षा में टॉप किया था। उनके पिता राकेश अग्रवाल की चाय की कंपनी है। माधव ने यह सफलता अपने चौथे प्रयास में हासिल की। इसके पहले तीसरे प्रयास में वो आईपीएस बन गये थे और फ़िलहाल वो हैदराबाद पुलिस प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग कर  रहे हैं। माधव की सफलता का राज लगातार मेहनत करना था।

ये भी हैं शामिल

आशीष रघुवंशी - 202
आयुष जैन- 344
रामलखन गुर्जर- 505
योगेश राजपूत- 540
देवांगी मीणा- 764
अरुण मालवीय- 893
MP News मध्य प्रदेश ग्वालियर UPSC यूपीएससी यूपीएससी 2024