मध्य प्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, कई अधिकारी दौड़ से बाहर; सिर्फ 9 नाम होंगे शॉर्टलिस्ट

मध्यप्रदेश में नए डीजीपी की नियुक्ति प्रक्रिया में नए नियम लागू होने के कारण, तीन चौथाई दावेदारों के नाम कम हो गए हैं। यूपीएससी को भेजे जाने वाले नामों में प्रमुख 1988-1989 बैच के अधिकारियों के नाम शामिल होंगे।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में नए डीजीपी
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) की नियुक्ति के लिए शासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार नए नियमों के चलते कई दावेदारों के नाम लिस्ट से हट जाएंगे।

मुख्य सचिव गृह एसएन मिश्रा (SN Mishra) ने पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) को एक पत्र भेजकर दावेदारों के प्रस्ताव मांगे हैं, जिनमें सहमति के साथ सेट प्रोफार्मा (Set Proforma) में नाम प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रस्ताव मिलने के बाद शासन इन नामों को संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) को भेजेगा।

  • गर्भकाल …
  • मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
  • कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
  • आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं…. 
  • इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…

https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867

सिर्फ इनके नाम जाएंगे दिल्ली

नए नियमों के तहत, डीजीपी पद के लिए सिर्फ उन्हीं अधिकारियों के नाम दिल्ली भेजे जाएंगे, जिनकी सेवा कम से कम छह माह शेष होंगे। वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना (Sudhir Saxena) नवंबर 2024 में रिटायर हो रहे हैं। 1987 बैच के शैलेष सिंह (Shailesh Singh) और 1990 बैच के विजय कटारिया (Vijay Kataria) जैसे अधिकारी इस प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। क्योकि ये अफसर भी जनवरी तक रिटायर हो जाएंगे। 

9 नाम होंगे शॉर्टलिस्ट

इस बार सिर्फ 9 स्पेशल डीजी (Special DG) के नाम यूपीएससी को भेजे जाएंगे, जिनमें 1988 बैच के अरविंद कुमार (Arvind Kumar) और कैलाश मकवाना (Kailash Makwana), 1989 बैच के अजय कुमार शर्मा (Ajay Kumar Sharma), जीपी सिंह (GP Singh) और सुषमा सिंह (Sushma Singh) शामिल होंगे। यूपीएससी तीन नामों का पैनल मप्र सरकार (MP Government) को भेजेगा, जिसमें से एक नाम अंतिम रूप में चुना जाएगा। यह प्रक्रिया नवंबर 2024 की शुरुआत तक पूरी होने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देशों के अनुसार, डीजीपी की नियुक्ति कम से कम दो वर्षों के लिए होगी।

नए प्रावधानों (New Provisions) के अनुसार, डीजीपी की दौड़ में 1988-1989 बैच के अरविंद कुमार, अजय कुमार शर्मा और जीपी सिंह प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें से किसी एक नाम पर सहमति बन सकती है, हालांकि कैलाश मकवाना भी इस पद के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 



 

 

MP Government मध्यप्रदेश सरकार HOME SECRETARY DGP डीजीपी upsc dgp new rules मुख्य सचिव गृह