/sootr/media/media_files/2025/08/28/devidham-hadsa-root-2025-08-28-14-03-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी धाम मार्ग पर पांच दिन पहले हुए लैंडस्लाइड में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के भी सात श्रद्धालु शामिल है। यह श्रद्धालु लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। इनमें से दो की मौत हो गई, तीन घायल है और दो अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
यह सात श्रद्धालु मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा के छोटे से गांव भीलखेड़ी निवासी बताए जा रहे हैं। यह घटना न केवल पीड़ित परिवारों के लिए भारी सदमा है, बल्कि पूरे गांव के लिए भी शोक का कारण बन गई है।
हादसे का शिकार हुए गांव सात श्रद्धालु
23 अगस्त को भीलखेड़ी गांव से सात श्रद्धालु पिपलिया स्टेशन से वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान मंगलवार दोपहर को कटरा के अर्धकुमारी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पहाड़ी खिसक गई। इससे भूस्खलन हुआ और कई श्रद्धालु मलबे में दब गए। इस भूस्खलन हादसे में 32 लोगों की जान चली गई और 20 लोग घायल हुए। इस हादसे में गांव के भी सात लोग शामिल थे, जिनमे से दो लोगों की मौत हो गई।
गांव के निवासी अर्जुन गुर्जर ने बताया कि जैसे ही इस घटना की खबर मिली, गांव में सन्नाटा छा गया। रिश्तेदार और ग्रामीण शोकाकुल परिवारों के घर पहुंचने लगे और हर आंख नम हो उठी। मृतकों और घायलों के परिजन जम्मू के लिए रवाना हो चुके हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर लैंडस्लाइड में 34 की मौत, 23 घायल
वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड के बाद यात्रा स्थगित, जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से 10 की मौत
दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन अभी भी लापता
घटना में दो श्रद्धालुओं, फकीरचंद (50) और रतनबाई (65) की मृत्यु हो गई है। वहीं, सोहनबाई (47), देवीलाल (45), और ममता (30) गंभीर रूप से घायल हैं, और इनका इलाज कटरा के अस्पताल में जारी है। परमानंद (29) और अर्जन (28) अब भी लापता हैं, जिनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
हादसे के बाद गांव में मातम
पीड़ित परिवारों का कहना है कि सभी लोग यात्रा के लिए बहुत उत्साहित थे और घर से बड़े हर्षोल्लास के साथ रवाना हुए थे। परिजनों ने उन्हें माता के दर्शन करने की शुभकामनाएं दी थीं।
शुरुआत में परिवार वाले लगातार फोन पर यात्रियों से संपर्क में थे, लेकिन अचानक मंगलवार को फोन से संपर्क टूट गया। तब खबर आई कि अर्धकुमारी के पास वैष्णो देवी धाम में लैंडस्लाइड हुआ है, जिसमें कई श्रद्धालु मलबे में दब गए। अब भीलखेड़ी गांव में हर घर से यही प्रार्थना की जा रही है कि लापता श्रद्धालु सकुशल लौट आएं।
यह खबरें भी पढ़ें...
वैष्णो देवी जाना हुआ आसान, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, MP के इन स्टेशनों से गुजरेगी
हिमाचल में हादसा: लैंडस्लाइड में कार दबने से 6 की मौत, 6 लोग हुए घायल
डिप्टी सीएम ने घटना पर जताया दुख
मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक और राज्य के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वैष्णोदेवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे में भीलखेड़ी गांव के तीर्थयात्रियों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। उन्होंने मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
वैष्णोदेवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे में हमारी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीलखेड़ी के दर्शनार्थियों के हताहत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। ग्राम भीलखेड़ी से गुर्जर समाज के तीर्थयात्री माता वैष्णोदेवी के दर्शनों हेतु ट्रेन से 23 अगस्त को रवाना हुए थे। इनमें…
— Jagdish Devda (@JagdishDevdaBJP) August 27, 2025
प्रशासन से सहायता की अपील
किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने भी प्रशासन से मांग की है कि स्थानीय प्रशासन से लगातार संपर्क किया जा रहा है और लापता श्रद्धालुओं की सकुशल वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, घायलों के इलाज के लिए तत्काल राहत की मांग की है।
thesootr links
- मध्यप्रदेशकी खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩