एमपी के भोपाल से दिसंबर में लखनऊ-पटना के लिए दौड़ेगी वंदेभारत स्लीपर ट्रेन

भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत दिसंबर 2025 तक हो सकती है। यह यात्रियों को तेज, आरामदायक और मॉडर्न सुविधाओं वाली यात्रा का अनुभव मिलेगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
vande-bharat-sleeper-train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP की राजधानी भोपाल के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे की योजना के अनुसार, दिसंबर 2025 तक भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए वंदेभारत ट्रेनों की शुरुआत हो सकती है। यह योजना लंबे समय से विचाराधीन थी और अब इसका क्रियान्वयन तैयार है। भोपाल रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि इन रूटों पर वंदेभारत ट्रेनों का संचालन जल्द शुरू हो सकता है और अंतिम स्वीकृति का इंतजार है।

भोपाल से लखनऊ वंदेभारत

भोपाल से लखनऊ के लिए प्रस्तावित वंदेभारत ट्रेन में यात्रियों को चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों का विकल्प मिलेगा। यह ट्रेन आठ कोचों वाली होगी और पूरी तरह से डे-रन सेवा पर आधारित रहेगी। ट्रेन की गति काफी तेज होगी, जिससे राजधानी भोपाल से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक का सफर लगभग 8 से 9 घंटे में पूरा होगा।

ये भी पढ़ें...एमपी को मिलेगी एक और वंदेभारत ट्रेन, इंदौर-दिल्ली के बीच का सफर होगा आसान

भोपाल से पटना वंदेभारत

भोपाल से पटना के लिए चलने वाली वंदेभारत स्लीपर ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी, तीनों श्रेणियों की बर्थ होगी। इस ट्रेन में स्लीपर कोच भी होगा, जो यात्रियों को नया अनुभव प्रदान करेगा। कुल 20 कोचों वाली इस ट्रेन में लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा और तेज रफ्तार मिलेगी।

ये भी पढ़ें...यात्रियों के ​लिए खुशखबरी... भोपाल से पटना और लखनऊ के बीच जल्द दौड़ेंगी वंदेभारत ट्रेन

3 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी

Sleeper Vande Bharat Express: स्लीपर वंदे भारत की होगी शुरुआत, इसमें  सुविधाओं की होगी भरमार - sleeper vande bharat express indian railways  planning features and facilities | The Economic Times Hindi

👉 दिसंबर 2025 तक भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए वंदेभारत ट्रेनों (Vande Bharat sleeper train) की शुरुआत की योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन अब तैयार है और अंतिम स्वीकृति का इंतजार है।

👉 भोपाल से लखनऊ के लिए प्रस्तावित वंदेभारत ट्रेन में चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास दोनों का विकल्प होगा। यह ट्रेन आठ कोचों वाली होगी और डे-रन सेवा पर आधारित होगी, जिससे यात्रा का समय 8-9 घंटे होगा।

👉 भोपाल से पटना के लिए वंदेभारत ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर कोच होंगे। यह 20 कोचों वाली ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा के लिए तेज रफ्तार और बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी।

लंबी तैयारी और मंजूरी

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन दोनों रूटों पर वंदेभारत ट्रेन चलाने की योजना लंबे समय से थी। रीजनल लेवल पर प्रस्ताव पास हो चुके हैं और अब केवल रेलवे बोर्ड की स्वीकृति बाकी है। अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर 2025 तक इन ट्रेनों के संचालन की संभावना है।

ये भी पढ़ें...नागपुर ढाई घंटे में पहुंचा देगी वंदेभारत...180KM प्रति घंटे होगी स्पीड

यात्री सुविधाएं और कनेक्टिविटी

भोपाल से लखनऊ और पटना के लिए वंदेभारत ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। वर्तमान में, पटना के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। वंदेभारत की तेज रफ्तार, मॉडर्न सुविधाएं और समय की बचत से यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्यप्रदेश MP भोपाल वंदेभारत पटना लखनऊ Vande Bharat sleeper train वंदेभारत स्लीपर ट्रेन