लोकसभा की याचिका समिति के सदस्य बने वीडी शर्मा, कमेटी में MP से एकमात्र सांसद

मध्य प्रदेश के खजुराहो से सांसद विष्णुदत्त शर्मा को लोकसभा की याचिका समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। सांसद सीपी जोशी को सभापति बनाया गया है। समिति संसद में आम जनता की ओर से उठाई गई याचिकाओं पर विचार करती है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
vd sharma appointed lok sabha petition committee member
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सीट से सांसद विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) को लोकसभा की याचिका समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। 15 सदस्यीय इस महत्वपूर्ण समिति में सांसद सीपी जोशी को सभापति बनाया गया है। विष्णुदत्त शर्मा मध्य प्रदेश से इस समिति में शामिल होने वाले एकमात्र सांसद हैं। इस समिति संसद में आम जनता की ओर से उठाई गई याचिकाओं पर विचार करती है।

सीपी जोशी सभापति नियुक्त

संसद की लोकसभा की याचिका समिति में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को सभापति के रूप में नियुक्त किया गया है। अन्य सदस्य सांसदों में एंटो एंटनी, मितेश पटेल, गुरमीत सिंह, बस्तिपति नागराजू, सुखदेव भगत, राजू बिस्टा, डॉ. राजकुमार सांगवान, मंजू शर्मा, कमलजीत शेहरावत, विष्णु दत्त शर्मा, अभय कुमार सिन्हा और राजमोहन उन्नीथन शामिल हैं।

vd

लोकसभा की याचिका समिति का कार्य

  • नागरिकों द्वारा संसद में दायर याचिकाओं पर विचार करना।
  • याचिकाओं पर सरकार से राय प्राप्त करना।
  • याचिकाओं पर रिपोर्ट तैयार करना और संसद में पेश करना।
  • मंत्रालयों से संबंधित मामलों पर विचार करना।
  • नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करना और याचिकाओं से जुड़े मामलों में निर्देश देना।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भोपाल न्यूज मध्य प्रदेश सांसद विष्णुदत्त शर्मा Vishnu Dutt Sharma सांसद सीपी जोशी लोकसभा याचिका समिति Lok Sabha Petition Committee