वीर सावरकर के पोते बोले 22 फीसदी हो गए मुस्लिम, यह आखरी हिंदुत्व सरकारें साबित होंगी

रणजीत सावरकर ने कहा कि आजादी के समय मुस्लिम 8 फीसदी थे जो अब 22 फीसदी हो गए हैं। 1970 में डेढ़-दो करोड़ बांग्लादेशी मुस्लिम आ गए। अब यह दस करोड़ हो गए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
veer-savarkar-grandson

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00
INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर के प्रगति नगर में स्वातंत्र्य वीर श्री विनायक दामोदर सावरकर जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौक पर वीर सावरकर जी के पोते रणजीत सावरकर भी विशेष रूप से मुंबई से आए थे। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम आबादी को लेकर चेताया।

यह बोले वीर सावरकर के पोते

रणजीत सावरकर ने कहा कि आजादी के समय मुस्लिम 8 फीसदी थे जो अब 22 फीसदी हो गए हैं। 1970 में डेढ़- दो करोड़ बांग्लादेशी मुस्लिम आ गए। अब यह दस करोड़ हो गए हैं। देखने में लगता है कि आज अधिकांश जगह हिंदुत्व वादी सरकार हैं, केंद्र में हैं, लेकिन कम मार्जिन से जीत वाली सीट अधिक है। इन बांग्लादेशी मुस्लिमों को वहां बसाया जा रहा है, जहां कम मार्जिन था, ताकि आगे जाकर उनके उम्मीदवार जीत सके। ऐसा हुआ तो हिंदुत्ववादी जो सरकारें देख रहे हैं वह आने वाले समय में आखरी सरकार सिद्ध होगी। कम से कम बांग्लादेशी को भगा नहीं सकते तो उनका आर्थिक बहिष्कार करना चाहिए जिससे वह संकट में आएं और यहां से चले जाएं। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस को भी जमकर कोसा। 

सीएम डॉ. मोहन यादव यह बोले

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अंग्रेजों की पोल खोलने में वीर सावरकार जैसा कोई महापुरूष उनके समय में नहीं हुआ। उन्होंने आईना दिखा दिया। उनके लिए एक बार नहीं सौ बार आना होगा तो आएंगे। वह महान क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, चिन्तक, समाज सुधारक, इतिहासकार, कवि, ओजस्वी वक्ता तथा दूरदर्शी राजनेता थे। अपने कृतित्व से वे वीर सावरकर के नाम से लोकप्रिय हुए।  उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।

यह भी उपस्थित रहे

इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मधु वर्मा, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, वीर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर, बाबा साहब नवाथे, सुमित मिश्रा, श्रवण चावड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

यह भी बोले सीएम

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वीर सावरकर जी को याद करते ही आनंद एवं रोमांच की अनुभूति होती है। उन्होंने अनेक कष्ट एवं प्रताड़ना सह कर देश को स्वतंत्रता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जीवन आदर्श है। काला पानी जैसी सबसे कठिन सजा पाकर भी वे अपने लक्ष्य से पीछे नहीं हटे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जिस स्थान की स्थापना जिस महापुरुष के नाम से होती है वह स्थान उन्हीं के नाम से जाना और पहचाना जाए। इसके लिए सूचना पटल लगाने सहित शासकीय पत्राचार और अन्य कार्यों में भी उनके नाम का उपयोग किया जाए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के प्रगति नगर जोन कार्यालय में जन सहयोग से वीर सावरकर की प्रतिमा का निर्माण किया गया है।  मूर्ति के आधार को  वीर सावरकर द्वारा लिखी गई किताबों की शक्ल में तैयार किया गया है। 

निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी पहुंचे सीएम

इस आयोजन से पहले सीएम ने अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। 6 दिन चलने वाले इवेंट में देशभर के 600 से अधिक निशानेबाज अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। बीएसएफ के केंद्रीय आयुध और युद्ध कौशल स्कूल (सीएसडब्ल्युटी) द्वारा आयोजित यह 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी प्रतियोगिता 24 से 29 मार्च तक चलेगी। सीएम ने कहा कि इंदौर और मालवा का कई कारणों से अलग महत्व है। खाने-खिलाने और अतिथि सत्कार में मालवा की अलग ही पहचान है। मैं सभी प्रतिभागियों से निवेदन करता हूं कि समय मिले तो इंदौर घूम लीजिए। यहां के 56 दुकान में आपको अलग ही आनंद मिलेगा। डॉ. यादव ने कहा कि "मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बीएसएफ के टीम को बधाई देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं।"

खेलोगे-कूदोगो तो बनोगे नवाब

इस अवसर पर सीएम ने कहा कि अब जमाना खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे नवाब का है। जब हमारे खिलाड़ी काफी मुश्किलों से पुरस्कार जीत कर आते हैं तो पूरा देश झूम उठता है।सीएम ने कहा कि प्रदेश अब आर्थिक, औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही खेलों के क्षेत्र में भी काफी आगे बढ़ रहा है। हाल ही में आयोजित नेशनल गेम में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 42 मेडल जीते हैं। राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश को तीसरा स्थान मिला है। अब खेलकूद की राजधानी भी बन रहा है मध्यप्रदेश। सीएम ने कहा कि खेलों के लिए कोर्स का डिजाइन भी बदला गया है। अब खेल भी एक सब्जेक्ट है। सरकार ने तय किया है कि खिलाड़ियों के साथ ही प्रशिक्षकों को भी आगे बढ़ाया जाएगा। उन्हें वाइस चांसलर के पद तक पदोन्नत किया जाएगा। 

यह भी रहे कार्यक्रम में

कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ. शमशेर सिंह, भा.पु.से., अपर महानिदेशक/निदेशक सीसुबल अकादमी टेकनपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में बीएसएफ और पुलिस ब्रास बैंड द्वारा बजाए गए लयबद्ध मार्चिग धुनों पर केंद्रीय पुलिस संगठनों और विभिन्न राज्य पुलिस टीमों द्वारा स्मार्ट और साफ-सुथरे मार्च पास्ट, बीएसएफ बोल्ड्स टीम द्वारा वेपन से ड्रिल/करतब का प्रदर्शन हुआ।
इंदौर न्यूज सावरकर के पोते मैदान में विनायक दामोदर सावरकर सावरकर एमपी न्यूज हिंदी एमपी न्यूज