अनुराग जैन के मध्य प्रदेश का नया मुख्य सचिव नियुक्त होते ही राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने अपने पद से विदाई ले ली। अब बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त ( State Election Commissioner ) की दौड़ में निवर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा ( Veera Rana ) का नाम सबसे आगे है।
वीरा राणा के नाम को लेकर सरकार द्वारा राज्यपाल मंगुभाई पटेल के पास फाइल भेजी जा रही है। खबर है कि इसको लेकर वीरा राणा अपने पति के साथ आज यानी 1 अक्टूबर को दोपहर 12:45 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगी।
विदाई पार्टी लेने से किया था इनकार
इससे पहले खबर आई थी कि मध्य प्रदेश की निवर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा ने विदाई पार्टी लेने से इनकार कर दिया था। आपको बताते चलें कि वीरा राणा को मुख्य सचिव तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan ) के कार्यकाल में बनाया गया था। संभवत: वीरा राणा ऐसी पहली मुख्य सचिव हैं जिन्होंने विदाई पार्टी लेने से इनकार किया।
सीएम ने दी थी बधाई
वीरा राणा का कार्यकाल पूर्ण होने पर सीएम मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी थी। सीएम ने X पर लिखा था, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा जी को सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। आपका सेवाकाल मध्यप्रदेश के विकास, प्रशासनिक उपलब्धियों और कार्य संस्कृति में उत्कृष्टता के लिए सदैव याद किया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं राणा
मध्यप्रदेश की निवर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं। मतलब, साफ है कि वे सोशल मीडिया से दूर रहती हैं। एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक, थ्रेड जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम से आईडी अथवा कोई ऑफिशियल पेज नहीं है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें