व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 तक एबीएनएल चेयरमैन कप के अंतर्गत मोटर स्पोर्ट्स और एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया जाएगा। जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री द्वारा यह आयोजन म. प्र. टूरिज्म बोर्ड के साथ मिलकर किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में व्हीकल स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा
सेना के लिए वाहन वाहन बनाने वाली इकाई व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर ने मध्य प्रदेश में मोटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए एमपी टूरिज्म बोर्ड के साथ भागीदारी करके पिछले वर्ष भी जबलपुर में मोटर स्पोर्ट्स का शानदार आयोजन किया था। इस वर्ष भी एबीएनएल चेयरमैन कप 2024 के अंतर्गत जबलपुर में मोटर स्पोर्ट्स के दूसरे एडिशन का आयोजन किया जा रहा है इसके अलावा भी विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाएगा।
इन खेलों का किया जाएगा आयोजन
एथलीट खेलों में 5 कि.मी.रेस 10 कि.मी.मैराथन शॉट पुट ,लॉन्ग जंप, हाई जंप, हर्डल, रिले जैसी 28 अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा । इसके साथ ही कबड्डी और कॉन्ट्रैक्ट ब्रिज जैसे खेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
पहली बार आयोजित होगा ट्रक ऑटोक्रॉस
व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में आयोजित मोटर स्पोर्ट्स के अंतर्गत ट्रक ऑटो क्रॉस मोटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। यह एक अनोखी प्रकार का मोटर स्पोर्ट्स है। जिसमें जिसमें ड्राइवर के द्वारा विशेष रूप से डिजाइन किए गए ट्रैक पर ट्रक को चलाया जाता है इसमें स्पीड ,चपलता और नियंत्रण की जोर आज़माइश होती है। यह इवेंट फेडरेशन ऑफ़ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ़ इंडिया (एफएमएससीआई) द्वारा अनुमोदित किया गया है।
कारगिल युद्ध के दिग्गज सेवानिवृत्त मेजर डीपी सिंह होंगे शामिल
इस आयोजन में देश के पहले ब्लेड रनर और कारगिल युद्ध के दिग्गज सेवानिवृत मेजर डी.पी. सिंह आमंत्रित किए गए हैं जो एबीएनएल की ऑटोफिल्स रैली में भाग लेंगे। आपको बता दें कि मेजर डीपी सिंह ने कारगिल युद्ध में अद्भुत साहस दिखाते हुए अपने साथियों को बचाया था इस युद्ध में उन्होंने अपना एक पैर गवा दिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने कृत्रिम पैर के साथ मैराथन और ब्लेड रनर जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए लिम्का पीपल ऑफ़ द ईयर और केविन केयर एबिलिटी मास्टर अवार्ड जैसे अवार्ड अपने नाम किये है। मेजर डीपी सिंह स्काई डाइविंग भी करते हैं।
पाकिस्तान युद्ध में शामिल तोपों के पिस्टन से बनी है ट्रॉफी
एबीएनएल ने मोटर स्पोर्ट्स के लिए एक अनोखी ट्रॉफी का निर्माण किया है जो पाकिस्तान युद्ध में उपयोग किए गए टी 72 तोप के इंजन के पिस्टन से बनी है। ट्रॉफी ऑफ पावर के रूप में मोटर स्पोर्ट्स की भावना को प्रदर्शित करती है। ट्रॉफी मोटर स्पोर्ट्स की दुनिया में परिभाषित ताकत सटीकता और प्रदर्शन का सम्मान करती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक