मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग के डिंडोरी में बुधवार को नवनिर्वाचित मोहन सरकार ने बुधवार को विश्व सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन दिवस ( World Sickle Cell Anemia Eradication Day ) पर शासकीय चंद्र विजय कॉलेज परिसर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ( Vice President Jagdeep Dhankhar ) शामिल होने पहुंचे। इस दौरान मध्य प्रदेश के सीएम डॉक्टर मोहन यादव ( CM Mohan Yadav ) ने जोरदार स्वागत किया है। इस बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी और प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री ने पहली मुलाकात में ही दो-तीन बातों की ओर ध्यान दिया।
उपराष्ट्रपति ने की सीएम मोहन की तारीफ
उन्होंने सीएम मोहन की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें एक बात सिकल सेल उनमूलन की थी। और दूसरी बात ट्राइबल के विकास की थी। पहली कैबिनेट मीटिंग में जो मुख्यमंत्री जबलपुर स्थान चुनता है, और निर्णय लेता है कि लाउड स्पीकर कहां बजेगा और कहां नहीं बजेगा, उस मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहना हैं। उनका दूसरा निर्णय अत्यंत प्रभावी है। लोग कहते है हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या आपने मुख्यमंत्री का दम दुनिया को दिखा दिया। देश का एक मात्र भू-भाग है, जो इतनी पराकाष्ठा पर गया है। मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, मुझ से ज्यादा आप लोग जानते हैं।
उपराष्ट्रपति ने की राज्यपाल की तारीफ
इस आयोजित कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने संबोधन में कहा कि मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगु भाई का दिल आदिवासियों और जनजातियों के लिए धड़कता है। उनके इस कार्य के लिए में नतमस्तक हूं। वे साधुवाद के पात्र हैं। उनकी नियुक्ति करने वाले भी साधुवाद के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने इनको MP में नियुक्त किया।
कार्यक्रम में शामिल हुए दिग्गज नेता
डिंडोरी में आयोजित इस कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के साथ मंच पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते, डेप्यूटी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शामिल हुए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक