विदिशा में सीनियर वकील को सरेराह पड़े थप्पड़, शिवराज के करीबी नेता और विधायक पर भी लगे आरोप

विदिशा में बीजेपी नेता विमलप्रकाश तारण पर हमले के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। सीनियर वकील तारण ने भाजपा विधायक और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पर शक जताया है। कांग्रेस ने इस आरोप पर सवाल उठाए हैं। जानिए इस मामले से जुड़ी इनसाइड स्टोरी

author-image
The Sootr
New Update
vidisha-bjp-leader-vimalprakash-taran

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

VIDISHA. विदिशा में बीजेपी नेता और वकील विमलप्रकाश तारण पर शनिवार को एक शख्स ने सड़क पर हमला किया था। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। तारण ने अब भाजपा विधायक और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पर ही हमला करवाने का शक जताया है। इसे लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी सवाल खड़े किए हैं। इन सबके बीच द सूत्र सबसे पहले आपको बता रहा है मामले से जुड़ी इनसाइड स्टोरी... 

इनसाइड स्टोरी जानने से पहले आप यह जान लें कि आखिर यह मामला क्या है। बता दें कि शनिवार को स्कूटी से जा रहे तारण को एक शख्स ने अचानक पकड़ लिया और थप्पड़ मारने लगा। इस घटना के बाद तारण ने एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने रविवार को आरोपी संजीव नामदेव को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकाला था।

विदिशा में भाजपा के बुजुर्ग नेता पर हमला, पत्नी ने रो-रोकर शिवराज चौहान को  सुनाई खरी-खरी 
घटना के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तारण से मुलाकात भी की थी। वहीं, मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने हमले की कड़ी निंदा की है।

विधायक और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष पर सीधा आरोप

पीड़ित विमलप्रकाश तारण ने शक जताया है कि विधायक (मुकेश टंडन) और केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा के इशारे पर उन पर हमला करवाया गया। विमल तारण का कहना है कि वो शहर की समस्याओं को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर आवाज उठाते रहे हैं। चाहे विधायक हो या जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष या फिर वो लोग जो शहर में काम करवाते हैं। वो सबकी गलतियों पर सवाल उठाते रहे हैं।

तारण ने बताया कि दो दिन पहले एक कार्यक्रम में उनकी श्याम सुंदर शर्मा (बीजेपी नेता) से बहस हुई थी। शर्मा ने खुलेआम उन्हें देख लेने की धमकी दी थी। इसके बाद शनिवार को एक आदमी आया और बीच सड़क पर चांटे मार दिए। उसने खुद कहा कि मैं विधायक का आदमी हूं। मेरी मांग है कि पुलिस इस पूरे मामले की ठीक से जांच करे। मामले में जो भी असली दोषी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

इस कांड की इनसाइड स्टोरी

इस थप्पड़ कांड को समझने के लिए हमें करीब 25 साल पीछे जाना पड़ेगा, जब शिवराज सिंह विदिशा के सांसद हुआ करते थे। उन दिनों एडवोकेट विमल प्रकाश तारण, शिवराज सिंह के करीबी हुआ करते थे। चुनाव के दौरान वे ही गद्दी पर बैठकर प्रभारी की भूमिका निभाते थे। उन दिनों मुकेश टंडन और श्यामसुंदर शर्मा भी शिवराज सिंह के करीबियों की टोली में शामिल थे।

एक तरह से ये सभी लोग किचन कैबिनेट की तरह थे और बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां संभालते थे। फिर शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हो गए। उनका चुनाव क्षेत्र विदिशा की जगह बुदनी हो गया और उनके करीबियों की टोली से तारण जी दूर होते गए।

विदिशा के लोग बताते हैं कि कुछ महीनों से एडवोकेट विमल प्रकाश तारण के तेवर बागी हो गए थे। वे लगातार शिवराज सिंह और स्थानीय विधायक मुकेश टंडन के खिलाफ सोशल मीडिया पर लिख रहे थे।

कुछ दिन पहले उन्होंने मुकेश टंडन और श्याम सुंदर शर्मा का एक फोटो डालकर लिखा था कि “विदिशा की बदहाली का असली कारण ये लोग हैं।”

वकीलों ने बंद रखा काम

इस घटना के विरोध में वकीलों ने सोमवार को काम बंद रखा है। इससे पहले वकीलों ने फैसला किया था कि वे घटना के विरोध में काम बंद रखेंगे। इसे लेकर जिला अभिभाषक संघ ने ऐलान किया था कि वे कोर्ट में पेश नहीं होंगे।

विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरा

दूसरी तरफ, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्षी पार्टियों ने इस मामले पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। विपक्षी दल कांग्रेस ने ये कहते हुए निशाना साधा है कि ये तो सीधा-सीधा जंगलराज जैसा माहौल है। पार्टी का कहना है कि जब सत्तारूढ़ पार्टी के नेता ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों की क्या हालत होगी, आसानी से समझा जा सकता है।

पास में खड़े एक शख्स ने बना लिया था वीडियो

वीडियो में दिख रहा है कि तारण अपनी एक्टिवा पर बैठे हुए थे। तभी एक आदमी अचानक उनके पास आता है और बिना कुछ बोले 3-4 जोरदार थप्पड़ जड़ देता है। हमले से तारण इतना अचानक घबरा गए कि वो तुरंत कोई जवाब भी नहीं दे पाए। पूरी घटना को वहीं खड़ा एक दूसरा शख्स मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहा था।

ये भी पढ़ें... 

जीतू पटवारी के प्रदर्शन को शिवराज सिंह चौहान ने बताया मीडिया स्टंट, बोले- सोयाबीन की बात, लाए गेहूं का बोरा

मुकेश टंडन द सूत्र जीतू पटवारी कांग्रेस प्रियंक कानूनगो शिवराज सिंह चौहान विदिशा बीजेपी नेता विमलप्रकाश तारण
Advertisment