/sootr/media/media_files/Qd00apjo9i59PaVBXy71.jpg)
अविनाश नामदेव, विदिशा : देश की आजादी को 77 साल पूरे हो चुके हैं। देशवासी 78 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आजादी के महोत्सव के बीच विदिशा जिले की लटेरी तहसील में एक छात्र ने देशविरोधी नारे लगाए। स्वतंत्रता समारोह में स्कूल के छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
छात्र को लिया हिरासत में
नारे लगाने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद छात्र को हिरासत में ले लिया है। नारे लगाने वाले बाकी लोग वहां से भाग निकले। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने नगर निरीक्षक के नाम ज्ञापन दिया।
विदिशा के लटेरी तहसील में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।#MPNews#Lateri#Vidisha#FlagHosting#IndependenceDay2024#IndependenceDay@vidishadm@CMMadhyaPradesh@BJP4MP@INCMPpic.twitter.com/0p40y0sgqT
— TheSootr (@TheSootr) August 15, 2024
स्कूल में बनी विवाद की स्थिति
भाजपा नेता संजय जैन अत्तू का कहना है कि गुरुवार 15 अगस्त को जनपद परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम हो रहा था। कार्यक्रम के समापन पर कुछ छात्र भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे, इसी दौरान धर्म विशेष के लोगों और छात्रों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर ही विवाद की स्थिति बन गई।
खबर अपडेट हो रही है...
thesootr links
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें