/sootr/media/media_files/2024/11/09/2C3gB39R4M29EoaU3a6l.jpg)
श्योपुर जिले के विजयपुर और सीहोर जिले के बुदनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें 13 नवम्बर को मतदान होगा। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को अब तक 38 शिकायतें मिली हैं। इनमें से 32 शिकायतों का तुरंत समाधान कर लिया गया है, जबकि 6 शिकायतों की जांच अभी चल रही है। इसमें विजयपुर से 26 और बुदनी से 12 शिकायतें मिली हैं।
कलेक्टर के तबादले पर की गई शिकायत का निपटारा
श्योपुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के तबादले पर एक शिकायत दर्ज की गई थी। जांच में यह पाया गया कि कन्याल का तबादला 10 अक्टूबर को हुआ था, जबकि आचार संहिता 15 अक्टूबर को लागू हुई थी। इसके कारण यह शिकायत तथ्यहीन पाई गई और निरस्त कर दी गई।
आयोग की कार्रवाई
एसडीएम विजयपुर का तबादला
विजयपुर के एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई थी। जांच के बाद आयोग ने उन्हें श्योपुर जिले से बाहर तबादला करने का आदेश दिया।
गुना की तहसीलदार का तबादला स्थगित
गुना जिले की तहसीलदार अमिता तोमर का श्योपुर जिले में स्थानांतरण किया गया था, जो चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रतिबंधित अवधि के दौरान हुआ था। इसके बाद आयोग ने उनके स्थानांतरण को स्थगित कर दिया।
जनपद सीईओ को हटाया
कराहल के जनपद पंचायत सीईओ अशोक शर्मा के खिलाफ शिकायत आई थी कि उनका मूल निवास विजयपुर क्षेत्र में है। जांच के बाद आयोग ने उन्हें हटाने का आदेश दिया।
एसडीएम बुदनी के खिलाफ शिकायत निरस्त
बुधनी के एसडीएम दिनेश सिंह तोमर के खिलाफ एक अन्य शिकायत की गई थी, जो जांच के बाद निरस्त कर दी गई।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक