विजयपुर की जीत बीजेपी के गाल पर तमाचा : जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश में विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। जीतू पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 गारंटी पूरी न करने का नतीजा है।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Vijaypur by election Congress Jeetu Patwari

मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​ने बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री रामनिवास रावत को हराया है। कांग्रेस के लिए यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि रामनिवास रावत लगातार छह बार इस सीट से विधायक रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के लिए भी यह जीत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

भाजपा को चुनौती वोट कम करके दिखाए

महाराष्ट्र में जीत का जश्न इंदौर के राजवाड़ा पर भाजपा ने मनाया तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के द्वेषपूर्ण बयानों का नतीजा बताया। विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ​​की 7 हजार से ज्यादा वोटों से जीत को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत बताया। वहीं  पटवारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूरी भाजपा को चुनौती दी कि वोट कम करके दिखाए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा 

बुदनी को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि कभी यहां शिवराज सिंह चौहान लाखों वोटों से जीते थे। अब बीजेपी की जीत का अंतर हजारों में रह गया है, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। जीतू पटवारी ने राज्य में हुए उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 गारंटी पूरी न करने का नतीजा है।

बीजेपी और मोदी के मुंह पर तमाचा

किसानों की फसल का सही दाम न मिलने का ये नतीजा है, ये बीजेपी और मोदी के मुंह पर तमाचा है। जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि डाकुओं का सहारा लेकर चुनाव जीतने की कोशिश की गई है। कांग्रेस के लोगों को अलग-अलग तरीकों से परेशान किया गया है। प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग किया गया है। महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को लेकर पटवारी ने कहा कि मोदी के काटों-बांटों जैसे भाषणों और एक विधानसभा पर 50 करोड़ तक खर्च करने वाली लाड़ली बहन जैसी योजनाओं के दम पर बीजेपी जीती है। इसका खामियाजा मध्य प्रदेश भुगत रहा है, अब महाराष्ट्र भी भुगतेगा।

इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल

किस सीट पर कांग्रेस को जीत मिली और कौन था उसका प्रत्याशी?
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के मंत्री रामनिवास रावत को हराया। यह कांग्रेस के लिए एक महत्वपूर्ण जीत मानी जा रही है, क्योंकि रावत लगातार छह बार इस सीट से विधायक रहे थे।
कांग्रेस की इस जीत को लेकर जीतू पटवारी का क्या बयान था?
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया और कहा कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई 5 गारंटियों को पूरा न करने का नतीजा है। पटवारी ने भाजपा को चुनौती दी कि वे वोट कम करके दिखाएं।
क्या विजयपुर सीट पर भाजपा का प्रभाव कमजोर पड़ा है?
हां, विजयपुर सीट पर भाजपा का प्रभाव कमजोर पड़ा है। पहले शिवराज सिंह चौहान ने यहां लाखों वोटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन अब भाजपा की जीत का अंतर हजारों में रह गया, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया गया है।
महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत पर जीतू पटवारी की क्या प्रतिक्रिया थी?
जीतू पटवारी ने महाराष्ट्र में भाजपा की जीत को प्रधानमंत्री मोदी के द्वेषपूर्ण बयानों और चुनावी खर्च को लेकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि मोदी की कट्टर भाषणबाजी और लाड़ली बहन जैसी योजनाओं के जरिए भाजपा जीत रही है, जबकि इसका खामियाजा मध्य प्रदेश और अब महाराष्ट्र को भी भुगतना पड़ेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश विजयपुर उपचुनाव एमपी बीजेपी जीतू पटवारी Jeetu Patwari एमपी कांग्रेस मुकेश मल्होत्रा politics news Ramniwas Rawat