मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री रामनिवास रावत को हराया है। कांग्रेस के लिए यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि रामनिवास रावत लगातार छह बार इस सीट से विधायक रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के लिए भी यह जीत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
भाजपा को चुनौती वोट कम करके दिखाए
महाराष्ट्र में जीत का जश्न इंदौर के राजवाड़ा पर भाजपा ने मनाया तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे प्रधानमंत्री मोदी के द्वेषपूर्ण बयानों का नतीजा बताया। विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की 7 हजार से ज्यादा वोटों से जीत को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे कार्यकर्ताओं की मेहनत बताया। वहीं पटवारी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूरी भाजपा को चुनौती दी कि वोट कम करके दिखाए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा
बुदनी को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि कभी यहां शिवराज सिंह चौहान लाखों वोटों से जीते थे। अब बीजेपी की जीत का अंतर हजारों में रह गया है, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है। जीतू पटवारी ने राज्य में हुए उपचुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 5 गारंटी पूरी न करने का नतीजा है।
बीजेपी और मोदी के मुंह पर तमाचा
किसानों की फसल का सही दाम न मिलने का ये नतीजा है, ये बीजेपी और मोदी के मुंह पर तमाचा है। जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि डाकुओं का सहारा लेकर चुनाव जीतने की कोशिश की गई है। कांग्रेस के लोगों को अलग-अलग तरीकों से परेशान किया गया है। प्रशासनिक ताकत का दुरुपयोग किया गया है। महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत को लेकर पटवारी ने कहा कि मोदी के काटों-बांटों जैसे भाषणों और एक विधानसभा पर 50 करोड़ तक खर्च करने वाली लाड़ली बहन जैसी योजनाओं के दम पर बीजेपी जीती है। इसका खामियाजा मध्य प्रदेश भुगत रहा है, अब महाराष्ट्र भी भुगतेगा।
इस खबर से जुड़े सामान्य सवाल
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक