विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया था। आयोग ने रिटर्निंग ऑफिसर को हटा दिया था। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की शिकायत पर की थी। हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग से रिटर्निंग ऑफिसर उदयवीर सिंह सिकरवार की शिकायत की थी। अब फिर उपनेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
आचार संहिता लागू होने से पहले स्थानांतरण
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने पत्र में लिखा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन अधिकारियों की पदस्थापना एवं स्थानांतरण के संबंध में समय-समय पर निर्देश जारी किए गए हैं। मतदान प्रक्रिया के प्रारंभ से समाप्ति तक जिला निर्वाचन अधिकारी अथवा निर्वाचन प्रक्रिया में संलग्न अधिकारियों का स्थानांतरण/स्थायीकरण आयोग की पूर्वानुमति के बिना नहीं किया जाएगा। किन्तु मध्यप्रदेश शासन ने इन दिशा-निर्देशों को जानते हुए भी संदर्भित आदेश के माध्यम से आचार संहिता लागू होने के 5 दिन पहले ही कलेक्टर जिला श्योपुर को पदस्थ कर दिया है।
मतदान प्रभावित होने की सम्भावना
हेमंत कटारे का कहना है कि प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र विजयपुर, जिला श्योपुर में उप निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है। जिसमें सत्तारूढ़ दल रामनिवास रावत की पार्टी मरहिम जनता पार्टी है। रावत वर्तमान में मध्य प्रदेश शासन में वन एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री भी हैं तथा कलेक्टर जिला श्योपुर के पद पर नियुक्त अधिकारी किशोर कुमार कन्याल पूर्व में ही उप सचिव वन एवं पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ थे। जिनके त्यागपत्र देने के बाद चमनवास रावत ने पदभार ग्रहण कर लिया था। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री के साथ अनुचित व्यवहार करने की नीयत से राज्य शासन ने जल्दबाजी में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अवहेलना की तथा आयोग की पूर्वानुमति/अनुमोदन के बिना ही प्रत्याशी के चहेते अधिकारी को आधार कोड लागू होने के मात्र 05 दिन पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर के पद पर पदस्थ कर दिया, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित होने की पूर्ण सम्भावना है।
कलेक्टर को हटाने के आदेश जारी करें
हेमंत कटारे का कहना है कि विधानसभा श्योपुर में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास राव द्वारा समर्थित अधिकारी किशोर कुमार कान्याल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर के पद से तत्काल हटाने का आदेश जारी करें।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक