ज्योतिरादित्य सिंधिया के दावे को BJP ने नकारा, कहा CM ने तो बुलाया था

बीते दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि पार्टी ने उन्हें विजयपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए नहीं बुलाया। अब इस पर बीजेपी का बयान सामने आया है। पार्टी ने कहा कि उन्हें बुलाया गया था।

Advertisment
author-image
Raj Singh
एडिट
New Update
vijaypur mp bjp
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हाल ही में मध्य प्रदेश में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती थी। विजयपुर में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ​​ने भाजपा उम्मीदवार रामनिवास रावत को हराकर जीत हासिल की। इस सिलसिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीते दिन कहा था कि अगर पार्टी मुझे प्रचार के लिए बुलाती तो मैं जरूर जाता। अब इसे लेकर बीजेपी में बवाल मच गया है। बीजेपी ने कहा है कि विजयपुर में प्रचार के लिए सिंधिया को बुलाया गया था लेकिन वे नहीं आए।

बीजेपी ने क्या कहा?

दरअसल, सिंधिया के बयान पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि विजयपुर के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सिंधिया का नाम भी शामिल था। सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने भी उनसे विजयपुर आने का आग्रह किया था। हालांकि, खुद को व्यस्त बताकर सिंधिया चुनाव प्रचार के लिए विजयपुर नहीं आए। सबनानी ने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि उन्हें बुलाया नहीं गया। उन्हें आमंत्रित किया गया था।

सिंधिया ने क्या कहा था? 

बता दें कि जब मीडिया ने वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से विजयपुर में भाजपा की हार पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि हमें चिंतन करना होगा। यह हार चिंता की बात है। यदि मुझसे वहां प्रचार का कहा होता, तो मैं जरूर जाता। मैं जनता का सेवक हूं। अब इसी पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधायक भगवानदास सबनानी की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सिंधिया को बुलाया गया था लेकिन वो नहीं आए।

FAQ

मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनावों में कौन सी पार्टियों ने जीत हासिल की?
मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनावों में बीजेपी और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती। विजयपुर में कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने बीजेपी के रामनिवास रावत को हराकर जीत हासिल की।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विजयपुर में प्रचार के बारे में क्या कहा था?
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अगर पार्टी उन्हें विजयपुर में प्रचार के लिए बुलाती, तो वह जरूर जाते। उन्होंने इसे चिंता का विषय बताया और कहा कि हमें हार पर चिंतन करना होगा।
बीजेपी ने सिंधिया के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी है?
बीजेपी ने कहा कि सिंधिया को विजयपुर में प्रचार के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह खुद को व्यस्त बताकर नहीं गए। बीजेपी ने यह भी कहा कि सिंधिया का नाम विजयपुर के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में था, और पार्टी नेताओं ने उनसे आने का अनुरोध भी किया था।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने सिंधिया के बयान पर क्या टिप्पणी की?
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि सिंधिया को विजयपुर आने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्य प्रदेश MP News प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी एमपी बीजेपी MP विजयपुर उपचुनाव ज्योतिरादित्य सिंधिया Jyotiraditya Scindia मुकेश मल्होत्रा रामनिवास रावत सीएम मोहन यादव