/sootr/media/media_files/2VtZlRF7Jb4rfDzBENtm.jpg)
मध्यप्रदेश में सरकार आर्थिक परेशानियों से जूझ रही है। इसका सीधा असर बेरोजगार युवाओं पर पड़ रहा है। ताजा मामला, ग्राम रोजगार सहायकों की भर्ती ( Village Employment Assistants ) का है। बजट न होने की वजह से प्रदेश में फिलहाल ग्राम रोजगार सहायकों की भर्ती प्रक्रिया को रोक ( Stopping the recruitment process of village employment assistants ) दिया गया है। इसके संबंध में मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद के आयुक्त एस. कृष्ण चैतन्य ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह कहा आदेश में
मध्य प्रदेश में ग्राम रोजगार सहायकों की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। इस बीच मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद के आयुक्त ने एक आदेश जारी कर अभ्यर्थियों को निराश कर दिया है। आयुक्त एस. कृष्ण चैतन्य की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि उक्त मद में सरकार के पास फंड नहीं है। अत: ग्राम रोजगार सहायकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाता है। फंड की कमी कब दूर होगी और कब युवाओं को रोजगार मिलेगा, ये तो वक्त ही बताएगा।
हाथी ने किया ऐसा कांड कि हो गया गिरफ्तार देखें वीडियो
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक