/sootr/media/media_files/cGOg8PuwRKeDBBHObzsH.jpg)
मध्य प्रदेश के जबलपुर में राज्य सभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने नीट परीक्षा में धांधली और अध्यक्ष पद की नियुक्ति पर बड़ा बयान दिया है। विवेक तंखा ने मांग की है कि जिस तरह व्यापम को भंग कर दिया गया था उसी तरह NTA को भी भंग करना चाहिए।
CLAT की तरह NTA परीक्षा सौंपे एम्स को
सांसद विवेक तंखा ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर यह मांग की है कि जिस तरह CLAT का दायित्व नेशनल लॉ स्कूल वह हस्तांतरित किया गया है इस तरह NTA का दायित्व AIIMS के कंसोर्टियम को सौप देना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2016 तक एम्स अपनी परीक्षाएं खुद संचालित करता था पर अब वह परीक्षाओं के लिए NTA पर निर्भर है। यह तो इस तरह की बात है कि एक प्राइवेट संस्थान को ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं कराने का काम सौप दिया हो, जो एक बड़ी विडंबना है।
प्रदीप जोशी की नियुक्ति पर सवाल
इस मामले में मीडिया से चर्चा करने के दौरान विवेक तन्खा ने नीट के अध्यक्ष बनाए गए प्रदीप जोशी की नियुक्ति पर भी सवाल खड़े करते हुए अभी तक उन्हें ना हटाए जाने पर भी प्रश्न किया है। उन्होंने पूछा है कि आखिर किस रिक्रूटमेंट अधिकार के तहत नीट अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। आगे उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी लोग राजनीति कर रहे हैं वह इससे बचें क्योंकि यह बच्चों के भविष्य का सवाल है।
AIIMS was conducting its own examination till 2016 then it was transferred to #NTA. Now @aiims_newdelhi is dependent on NTA. It is like asking a private body to conduct admission exams for Oxford & Cambridge Universities. Real travesty !! Are we bovine !!
— Vivek Tankha (@VTankha) June 29, 2024
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक