BHOPAL. मप्र सरकार का वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान सोमवार, 12 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा। यह करीब करीब सवा लाख करोड़ का हो सकता है। इसमें सरकार 4 महीने के खर्च और कमाई का ब्योरा रखेगी।
इस लेखानुदान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के लिए 6300 करोड़ का प्रावधान हो सकता है। पार्वती-कालीसिंध और चंबल (पीकेसी) नदी जोड़ परियोजना के लिए भी टोकन राशि का जिक्र लेखानुदान में होगा। पीकेसी के लिए केंद्र ने 3500 करोड़ का प्रावधान किया है।
MP में 15 फरवरी तक बड़े स्तर पर तबादले, EC के निर्देश पर होगा अमल
धार्मिक स्थलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी होगा प्रावधान
लेखानुदान में लोकसभा चुनाव के हिसाब से भी प्रमुख योजनाओं में प्रावधान हो सकते हैं। मेट्रो प्रोजेक्ट समेत इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा में सीएम राइज और पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आहार अनुदान योजना का जिक्र होगा।
धार्मिक स्थलों महाकाल, ओंकारेश्वर, पीतांबरा, चित्रकूट, मैहर, सलकनपुर और ओरछा समेत कई स्थानों में काम कराने के लिए बजट प्रावधान होगा।