INDORE. ग्राम चोरल में स्कूली बच्चियों के गर्ल्स होस्टल में गंभीर अनैतिक काम होने और गैर मर्द को होस्टल में बुलाए जाने का खुलासा द सूत्र द्वारा मंगलवार सुबह करने के बाद जिला प्रशासन ने जांच कराई। जांच रिपोर्ट के बाद महिला वार्डन शिल्पा गौड़ को होस्टल से हटा दिया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह की सख्ती के बाद सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति व आदिवासी विकास सुप्रिया बिसने ने इसके आदेश जारी कर दिए। लेकिन अभी होस्टल में रोज आने वाले, वहां खाना खाने वाले और शराब पीने वाले नारायण पटेल पर कार्रवाई बाकी है।
वार्डन को हटाने के आर्डर में यह लिखा
आर्डर में लिखा है कि शिल्पा गौड़ द्वारा होस्टल संचालन में बाहरी व्यक्ति को गर्ल्स होस्टल में अनाधिकृत प्रवेश दिया गया, छात्राओं की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दे को ध्यान नहीं दिया गया, सीसीटीवी भी बंद थे, बिना मंजूरी व सूचना के होस्टल से बाहर भी रही, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर दबाव बनाकर बाहरी व्यक्ति को खाना खिलाने का दबाव बनाय गया। यह आरोप प्रृथमदृष्टया साबित होने के चलते उन्हें सस्पेंड करते हुए मुख्यालय शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय मोरोद अटैच किया जाता है।
जांच टीम ने मौके पर यह पाया था
जांच टीम एसडीएम चरणसिंह हुड्डा, परियोजना अधिकारी मोहन सोनी व अन्य महिला अधिकारियों, पटवारी को साथ लेकर पहुंची। यहां इन्होंने होस्टल की बच्चियों, होस्टल स्टॉफ से लेकर आसपास के लोगों के बयान लिए। इसमें सामने आया कि नारायण पटेल नाम का व्यक्ति लगभग हर दिन ही स्कूली बच्चियों के होस्टल में आता था और यहां पर घंटों समय बिताता था। उसका ड्राइवर सलमान बाहर गाड़ी में रहता था। इस गाड़ी में शराब भी रखी रहती थी और दोनों ही शराब पीते थे।
बच्चियों से पूछताछ कर बयान लेते हुए कमेटी सदस्य एसडीएम सीएस हुड़डा
लड़की पसंद करने वाली बात भी सुनी थी
बच्चियों ने यह भी बताया कि हमने सुना था कि सलमान ऐसा कहता था किसी को भी पसंद कर लो होस्टल में से। जांच टीम ने प्रांरभिक तौर पर महिला वार्डन को अनैतिक कृत्य के लिए जिम्मेदार माना है और कार्रवाई की अनुशंसा की है। कुछ पहले ही नारायण की पत्नी ने उसे और वार्डन को मारा था । जानकारी के अनुसार नौ जुलाई को ही चोरल क्षेत्र में एक वीडियो सामने आया था जिसमें नारायण पटेल की पत्नी ने नारायण और वार्डन शिल्पा के साथ मारपीट की। बताया जाता है कि महिला को खबर मिली थी की नारायण, किसी गैर महिला के साथ घूम रहा है और उनके साथ ही होस्टल में जाकर बैठता है। महिला ने जब कार में नारायण और वार्डन शिल्पा को साथ देखा तो उनके साथ मारपीट की थी। इसके बाद भी टीम ने दो दिन पहले जाकर जांच की थी।
10वीं की बच्चियों ने यह की थी शिकायत
महू तहसील के आदिवासी बाहुल्य गांव मेंडल व ग्वालू की दो बच्चियों ने यह शिकायत की जो दसवीं कक्षा में शासकीय हाईस्कूल चोरल में पढ़ाई करती है। शिकायत में था कि महिला वार्डन यहां पर गैर मर्दों को बुलाकर अनैतिक कार्य करती थी। ऑफिस में गैर मर्दों को बुलाकर शराब पीकर गलत काम करती थी। हमने विरोध किया तो हम दोनों व चार अन्य छात्राओं को होस्टल से निकाल दिया। वार्डन सलमान खान को होस्टल में अंदर बुलाकर हम छात्राओं के कमरे में ले जाकर बोली थी जो लड़की पसंद आए मुझे बता दो। मैडम अपने कपड़े और अंडरगारमेंट भी हम छात्राओं से धुलवाती है। मैडम हमे खाना व दूध में नशीला पदार्थ भी मिलाकर देती है और वार्डन मैडम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक