उज्जैन में शिप्रा नदी ( Shipra River ) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से श्मशान घाट तक पहुंच गया। इस बीच श्मशान घाट पर जल रही एक एक चिता डूबने लगी। जिससे वहां पर मौजूद लोगों में अफरी तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, लोग श्मशान घाट छोड़कर बाहर जाने लगे। यहां पर खड़े लोगों का दावा है कि जब वो अंतिम संस्कार कर रहे थे तब नदी का जलस्तर बहुत कम था, लेकिन जैसे ही चिता जलना शुरू हुई नदी का जलस्तर बढ़ने लगा। वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस बीजेपी की नगर निगम सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
नगर निगम को व्यवस्था करना चाहिए
इधर इस पूरे मामले में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि राय (Municipal Corporation Leader of Opposition Ravi Rai ) ने तंज कसते हुए कहा है कि, जल संसाधन विभाग (Water Resources Department ) को पता नहीं था दो दिन से बारिश हो रही है और रोजाना करीब 50 हजार लोग शिप्रा में स्नान करते हैं। नदी का पानी बढ़ने से परेशान होते रहे। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने इसे नगर निगम प्रशासन की नाकामी बताया है।
शिप्रा में मिलता है कान्ह नदी का पानी
त्रिवेणी घाट के पास इंदौर की कान्ह नदी का पानी शिप्रा नदी में आकर मिलता है। आपको बताते चले कि इंदौर में लगातार बारिश के चलते कान्ह नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है। इस नदी का पानी शिप्रा नदी में आकर मिल रहा है जिससे इस तरह की समस्याएं बन रही है।