मध्यप्रदेश में नौतपा के तीसरे दिन गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। इसके बाद मौसम विभाग में अगले दो दिन के लिए गर्मी और बढ़ने की चेतावनी दी है। बढ़ते तापमान के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। खास कर ट्रैफिक सिग्नल के पास जहां तेज़ धूप में रेड लाइन लगने के बाद 1 से 2 मिनिट तक कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता हैं। जिसको देखते हुए यातायात पुलिस भोपाल ने बड़ा फैसला लिया हैं।अब जिस भी सिग्नल का समय 1 मिनट से अधिक होगा उसका घटा कर आधा मिनट कर दिया जाएगा ।
यातायात पुलिस का सराहनीय कार्य
ट्रैफिक सिग्नल के पास जहां तेज़ धूप में रेड लाइन लगने के बाद 1 से 2 मिनिट तक कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता हैं। जिसको देखते हुए यातायात पुलिस भोपाल ने बड़ा फैसला लिया हैं।अब जिस भी सिग्नल का समय 1 मिनट से अधिक होगा उसका घटा कर आधा मिनट कर दिया जाएगा । यातायात डीसीपी संजय सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण लोग दोपहर में बाहर कम निकल रहे है। ऐसे 10 से 12 पॉइंट है जहां सिग्नल की टाइमिंग 1 मिनट से अधिक है। ट्राफिक कम होने के कारण अनावश्यक लोगों को रुकना पड़ रहा है उसको देखते हुए स्मार्ट सिटी और टेक्नो ट्रैफिक जो सिग्नल कंट्रोल करते हैं उनसे संपर्क किया। आने वाले दो दिनों सिगनल टाइमिंग को काम करने को लेकर कार्रवाई कर ली जाएगी ताकि दोपहर के समय लोगों को कम रुकना पड़े।
भीषण लू का रेड अलर्ट
जबलपुर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, शहडोल और सिंगरौली जिले में भीषण लू का अलर्ट जारी किया गया है।
लू का येलो अलर्ट
ग्वालियर, उज्जैन, धार, खरगोन, खंडवा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और कटनी। बाकी जिलों में भी तेज गर्मी रहेगी।
जानें अपने जिले का अधिकतम तापमान
. भोपाल: 44.8 डिग्री
. इंदौर: 41.9 डिग्री
. खरगोन: 44.8 डिग्री
. पचमढ़ी: 37.8 डिग्री
. खंडवा: 45.1 डिग्री
. नर्मदापुरम: 40.2 डिग्री
. बैतूल: 42.0 डिग्री
. धार: 42.3 डिग्री
. गुना: 47.2 डिग्री
. ग्वालियर: 46.7 डिग्री
. रायसेन: 44.6 डिग्री
. रतलाम: 43.0 डिग्री
. शिवपुरी: 46.0 डिग्री
. दतिया: 47.4 डिग्री
. उज्जैन: 43.8 डिग्री
. छिंदवाड़ा: 43.2 डिग्री
. दमोह: 47.0 डिग्री
. जबलपुर: 44.5 डिग्री
. खाजुराओ: 47.2 डिग्री
. मंडला: 44.5 डिग्री
. नरसिंहपुर: 43.4 डिग्री
. सतना: 44.7 डिग्री
. नौगांव: 45.8 डिग्री
. सागर: 46.7 डिग्री
. सीधी: 43.0 डिग्री
. उमरिया: 44.2 डिग्री
. टीकमगढ़: 45.5 डिग्री
. मलंजखंड: 43.3 डिग्री
. सेओनी: 42.8 डिग्री
. निवाड़ी: 48.7 डिग्री
. रीवा: 44.2 डिग्री
thesootr links