Weather Report : मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के उत्तर-पूर्वी इलाकों में ठंड और कोहरे का असर देखने को मिला है। वहीं देश के ऊपरी हिस्सों में शीतलहर से प्रदेश के मौसम में अंतर देखा जा रहा है। भोपाल सहित एमपी के सभी शहरों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तरी हवा के कारण तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। इसी तरह AQI की बात की जाए तो प्रदेश के मुख्य शहरों की सबसे स्वच्छ हवा में इंदौर की हवा शामिल हो गई है। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है।
मप्र का तापमान: पांच शहरों का मौसम
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा और शेष सभी जिलों में सामान्य रहा। मध्यप्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 5.6 डिग्री और उमरिया में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया।
5 सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहर...
मप्र का AQI, इंदौर की हवा सबसे साफ
मध्य प्रदेश की हवा में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा प्रदेश और देश के सबसे अच्छी हवा वाले शहरों में शामिल हो गई है। इंदौर की हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स 73 रहा। वहीं राजधानी भोपाल की हवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो यह इस प्रकार रहा। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 73 दर्ज किया गया। वहीं, ग्वालियर शहर की हवा सबसे खराब रही है। यहां का एक्यूआई लेवल 227 दर्ज हुआ। अन्य बड़े जिलों की बात करें तो जबलपुर में 227, उज्जैन में 108 और इंदौर में 59 दर्ज हुई।
एयर क्वालिटी इंडेक्स वाले 5 शहर...
मध्यप्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान
अब रात के तापमान के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट आ रही है। पचमढ़ी में तापमान 23.4 डिग्री रहा, जबकि मलाजखंड में 24.2, भोपाल-इंदौर में 27.5, ग्वालियर में 28.4, उज्जैन में 28.8 और जबलपुर में 27.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से चार दिन तक प्रदेश में ठंड से मामूली राहत रहेगी, रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास बना रहेगा।
फेंगल तूफान 2 दिन में टकरा सकता है
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान फेंगल आज चक्रवात में बदल गया है। अगले दो दिन में यह तमिलनाडु की ओर बढ़ेगा। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान 75-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, कुड्डालोर, नागपट्टिनम में लगातार बारिश हो रही है। इन 6 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई में मंगलवार को 7 फ्लाइट्स में देरी हुई। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने तूफान के असर को लेकर हाईलेवल मीटिंग की। NDRF की 7 टीमें तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर जिलों में तैनात की गई हैं।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक