मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। घटना थाना क्षेत्र के मेहराजपुरा गांव की है। यहां बारिश के साथ बिजली गिरने से पति, पत्नी और बेटे की मौत हो गई। हादसे के वक्त तीनों खेत में सोयाबीन की फसल काट रहे थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए।
बेटी की हालत गंभीर
राजगढ़ के खिलचीपुर के मेहराजपुरा गांव निवासी राजू सेन अपनी पत्नी और बेटे-बेटी के साथ सोयाबीन की कटाई करने अपने खेत पर गए थे। दोपहर में अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए परिवार एक पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी बिजली गिरी। जिससे राजू सेन, उनकी पत्नी कृष्णा बाई और बेटे ब्रज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी पिंकी घायल है। बेटी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
इन जिलों में हुई बारिश
मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 19 जिलों में बारिश हुई। सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक 9 घंटे में खंडवा में सबसे ज्यादा 45 मिमी यानी करीब सवा दो इंच बारिश हुई। इंदौर में तीन सवा इंच बारिश हुई। बैतूल, सिवनी, धार, उज्जैन, खजुराहो, नर्मदापुरम में करीब आधा इंच पानी गिरा। भोपाल, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, नौगांव, सतना, बालाघाट, राजगढ़, बड़वानी में भी बारिश जारी रही। मौसम विभाग ने रात में कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
सितंबर का चौथा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन- 27 सितंबर को इंदौर-उज्जैन संभाग और 28 सितंबर को जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार यह सितंबर का चौथा स्ट्रॉन्ग सिस्टम है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मध्यप्रदेश से मानसून की विदाई हो सकती है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, धार, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और सागर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक