/sootr/media/media_files/GYIrMfNAt9aCJ8mkvtSn.jpg)
Weather Update : मध्य प्रदेश में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार 29 सितंबर को भी कई इलाकों में तेज बारिश से मौसम सुहाना रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन और मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। 22 जिलों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है।
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार 30 सितंबर को कई जिलों में मौसम खराब रहेगा। मध्य प्रदेश में एक अक्टूबर के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश पर मौजूद है। मध्य प्रदेश के मौसम में सोमवार से फिर बदलाव देखने को मिलेगा। मानसून ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की एक्टिविटी कमजोर पड़ने से तेज बारिश का दौर थमने लगेगा। वहीं 22 जिलों में हल्की से तेज बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, शाजापुर, आगर मालवा जिले के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
कुछ जिलों में भारी बारिश
इसके साथ ही मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया,सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, भिंड, मुरैना, श्योंपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुरना जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us