Railway News : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने इन स्टेशनों पर बढ़ाए ट्रेनों के स्टॉपेज, देखें लिस्ट

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के कई स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया है। रेलवे ने प्रायोगिक ठहराव अगले आदेश तक बढ़ाया है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
West Central Railway gave stoppages of trains at many stations
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. रेल यात्रियों के अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के कई स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज बढ़ाया है। रेलवे ने यह स्टापेज प्रायोगिक तौर पर अगले आदेश तक बढ़ाया है।

रेलवे ने घुनवारा, रीठी, सलैया, सुमरेरी, हरदुआ, गंजबासौदा, सांची, कोटा, शामगढ़ और सुवासरा स्टेशनों पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रायोगिक स्टॉपेज दिया था। यह ठहराव मार्च 2024 में 6 महिने के लिए दिया गया था। अब रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए इन स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ा दिया है।

जानें कौन सी ट्रेन का कहां स्टापेज

1. जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस का घुनवारा स्टेशन में आगमन सुबह 09:45 बजे और रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल का घुनवारा स्टेशन में शाम 16:07 बजे आगमन समय है।

2. गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस रीठी में रात 23:20 बजे आगमन और गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस रीठी में मध्य रात 02:08 बजे आगमन समय है।

3. गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस सलैया में रात 23:33 बजे आगमन और गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस सलैया में रात 01:38 बजे आगमन समय है।

4. गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस सुमरेरी में दोपहर 13:38 बजे आगमन और गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस सुमरेरी में सुबह 11:22 बजे आगमन समय है।

5. गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस हरदुआ में शाम 18:32 बजे आगमन और गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस हरदुआ में सुबह 06:22 बजे आगमन समय है।

6. गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस सांची में सुबह 08:18 बजे आगमन और गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस सांची में शाम 18:54 बजे आगमन समय है।

7. गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस गंजबासौदा में शाम 17:42 बजे आगमन और गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज- डॉ.अंबेडकर नगर एक्सप्रेस गंजबासौदा में रात 02:33 बजे आगमन समय है।

8. गाड़ी संख्या 12239 मुंबई सेंट्रल- हिसार दुरंतो एक्सप्रेस कोटा में सुबह 10:00 बजे आगमन और गाड़ी संख्या 12240 हिसार-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस कोटा में रात 20:05 बजे आगमन समय है।

9. गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस का शामगढ़ में रात 00.18 बजे आगमन और गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस शामगढ़ में रात 00.33 बजे आगमन समय है।

10. गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 14.21 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 13.41 बजे आगमन समय है।

यात्रियों से अनुरोध 

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ के लिए रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन वेबसाइट से प्राप्त कर यात्रा कर सकते हैं। रेल मदद 139 से यात्री इन सभी ट्रेनों के ठहराव की जानकारी ले सकते हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

railway news Bhopal Railway News भोपाल रेलवे न्यूज West Central Railway पश्चिम मध्य रेलवे ट्रेनों का प्रायोगिक स्टॉपेज गंजबासौदा में ट्रेन स्टॉपेज