/sootr/media/media_files/2024/11/30/Nbj3sMz2fEpKcICWHs5I.jpg)
मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिरसी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां जयपाल नामक युवक ने महिला का नहाते हुए वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। जयपाल ने अपने तीन दोस्तों दीपक ओझा, मोनू बैरागी और भोला यादव के साथ मिलकर महिला से 3 लाख रुपए की मांग की।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
यह मामला जुलाई 2023 में शुरू हुआ जब युवक ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। बॉल एक मकान पर चली गई। बॉल लेने गए जयपाल ने देखा कि एक महिला नहा रही थी। उसने चुपके से उसका वीडियो बना लिया और अपने दोस्तों के साथ ब्लैकमेल की योजना बनाई। आरोपियों ने शुरुआत में महिला से दो बार 15-15 हजार रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद उन्होंने 3 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
वीडियो और फोटो भेजकर दबाव
7 नवंबर 2024 को महिला के छोटे बेटे के मोबाइल पर यह वीडियो भेजा गया। इसके बाद महिला के जेठ के लड़के को भी वीडियो और फोटो भेजे गए। लगातार ब्लैकमेल से परेशान होकर महिला के बेटे ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सिरसी थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी जेल भेज दिए गए हैं।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक