इंदौर में छाएगा क्रिकेट का खुमार, विमेंस वनडे वर्ल्डकप के 5 मैच होलकर स्टेडियम में होंगे

इंदौर के होलकर स्टेडिय को विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पांच मैचों की मेजबानी मिली है। भारत 12 साल बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।

author-image
Rohit Sahu
New Update
cwc indore
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी किया है। इस बार भारत टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। भारत को यह जिम्मेदारी 12 साल बाद मिली है। इससे पहले 2013 में भारत ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी। ICC द्वारा जारी किए शेड्यूल में टूर्नामेंट में कुल 28 मैच होने वाले हैं। कुल मैच में से 5 मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में आयोजित होगी।

होलकर स्टेडियम में छाएगा फिर वर्ल्ड कप का खुमार

मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित होलकर स्टेडियम को इस बार पांच मैचों की मेजबानी मिली है। यह दूसरा मौका है जब इंदौर को विमेंस वर्ल्ड कप मैच का आयोजन मिला है। इससे पहले 1997 में इंदौर को इस आयोजन का एक मैच मिला था। सभी मैच दोपहर 3 बजे शुरू होंगे।

इंदौर में खेलें जाएंगे ये बड़े मुकाबले

आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार इंदौर के होलकर स्टेडिय में कुल 5 मैच होंगे। सबसे ज्यादा मैच ऑस्ट्रेलिया के 3, इंग्लैंड के 2 और न्यूजीलैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का एक एक मैच होंगे। इन मुकाबलों के लिए इंदौर के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

1 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

6 अक्टूबर: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका

19 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड

22 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड

25 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया के अभियान की शुरुआत इंदौर से होगी

मौजूदा डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को इंदौर में खेलेगी। वह न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी।

यह भी पढ़ें...इंदौर के क्रिकेटर रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, RCB को पहली बार दिलाई IPL ट्रॉफी

सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का शेड्यूल घोषित

आईसीसी के अनुसार, टूर्नामेंट में 28 लीग मैच और 3 नॉकआउट मुकाबले होंगे। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा। यह स्थान पाकिस्तान की स्थिति पर निर्भर करेगा। दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें... वर्ल्ड कप 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तारीख तय, जानें सबकुछ यहां पर

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले पांच शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इन शहरों में बेंगलुरु, इंदौर,  गुवाहाटी, विशाखापट्टनम, कोलंबो में शामिल हैं। हर शहर में फैंस को महिला क्रिकेट की रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

ICC women's ODI | Women's World Cup | महिला वर्ल्ड कप | होलकर स्टेडियम इंदौर | ICC Cricket World Cup 

इंदौर ICC Cricket World Cup Women's World Cup होलकर स्टेडियम इंदौर महिला वर्ल्ड कप ICC women's ODI