पवित्र सावन में जानिए मध्य प्रदेश के 5 विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर, जिनके दर्शन से होगी मनोकामना पूरी

आज 22 जुलाई दिन सोमवार है आज से पवित्र से सावन का शुभारंभ हो गया है। आज हम आपको मध्य प्रदेश के पांच ऐसे शिव मंदिरों के बारे में बताने जा रहे है जिनके दर्शन मात्र से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-07-21T234140.016
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विंध्याचल और सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखलाओं पर बसा मध्य प्रदेश मंदिरों की धरती है। जिसकी स्मरण मात्र से, पापों से मुक्ति मिल जाती है ऐसी पुण्य सलिला नर्मदा नदी मध्य प्रदेश को पवित्र करती है। आइए दर्शन करते हैं मध्य प्रदेश के  ऐसे शिव मंदिरों की जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है... 

1. महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन

मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर, भगवान शिव के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यहां भगवान शिव महाकाल के रूप में पूजे जाते हैं। यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। मान्यता है कि इस शिवलिंग को छू लेने मात्र से मनुष्य के स्वास्थ्य और जीवन में चमत्कारी परिणाम दिखाई देते हैं। 

Mahakaleshwar-Temple

2.ओमकारेश्वर मंदिर, खंडवा

नर्मदा नदी के किनारे स्थित ओमकारेश्वर शिव मंदिर भी भगवान शिव के विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह नर्मदा नदी के किनारे स्थित है और कथाओं में बताया जाता है कि स्वयं रावण भी यहां पर भगवान शिव की साधना करने के लिए आता था। 

Omkareshwar-Mandir

3. भोजेश्वर मंदिर, भोपाल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निकट रायसेन जिले के भोजपुर में स्थित भोजेश्वर शिव मंदिर अपने निर्माण और मंदिर के भीतर स्थित विशाल शिवलिंग के कारण विश्व प्रसिद्ध है। कहते हैं कि यह एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है जो सिर्फ एक पत्थर से बनाया गया है। राजा भोज के समय यह मंदिर तालाब के किनारे था यानी भोपाल का बड़ा तालाब का क्षेत्रफल इस मंदिर तक हुआ करता था।

bhojpur-temple-bhopal

4.पशुपतिनाथ मंदिर, मंदसौर

मध्यप्रदेश के मंदसौर में स्थित पशुपतिनाथ शिव मंदिर मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में चौथे नंबर पर आता है। कहते हैं पूरी दुनिया में सिर्फ दो ही पशुपतिनाथ के मंदिर हैं। मूल मंदिर नेपाल में स्थित है जबकि मंदसौर में बिल्कुल वैसा ही शिवलिंग स्थापित किया गया है। मान्यता है कि इस शिवलिंग पर पानी से भीगा हुआ बेलपत्र चढ़ाने मात्र से मनोकामना पूर्ण हो जाती है। 

pashupatinath-mandir

5.बैजनाथ महादेव मंदिर, आगर मालवा

आगर में स्थित बैजनाथ महादेव मंदिर, भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध प्राचीन हिंदू मंदिर है। इसका बड़ा धार्मिक महत्व है।  बता दें कि इस मंदिर में कई शहरों से भक्त भगवान शिव का आशीर्वाद लेने आते हैं।  

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

sandeep mishr

विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध शिव मंदिर