/sootr/media/media_files/2024/11/09/GRIqaWLmJ75wP5kBCO27.jpg)
महिलाएं शक्ति का प्रतीक हैं। उनमें अदम्य साहस है। वे सृजन कर सकती हैं तो अपने शौर्य से शत्रुओं का नाश भी कर सकती हैं। आज 9 नवंबर को इंदौर शहर के नेहरू स्टेडियम में तलवारबाजी के दौरान ऐसा ही ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। तलवारबाजी के प्रदर्शन की तस्वीरें देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि मध्य प्रदेश की बेटियां जरूरत पड़ने पर आत्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा के लिए हथियार चलाने में सक्षम हैं।
आतिशबाजी कर मनाया रिकॉर्ड का जश्न
इंदौर समेत पूरे देश के लिए उस समय खास बन गया जब 5 हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ तलवारबाजी कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। यह विश्व रिकॉर्ड बनते ही इंदौर के लोगों को एक बार फिर गर्व की अनुभूति हुई। इंदौर के नाम पहले से ही कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। आज इसी क्रम में एक और ऐतिहासिक विश्व रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इस दौरान भव्य आतिशबाजी भी की गई।
/sootr/media/media_files/2024/11/09/RwL7PuJkE05fKHaaPT45.jpeg)
नारियों ने अहिल्या की नगरी से हुंकार भरी
कार्यक्रम में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तलवारबाजी के खूबसूरत दृश्य की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा- आज का दिन इंदौर ही नहीं, मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में जाना जाएगा। हमारी नारियों ने अहिल्या की नगरी से हुंकार भरी है। मैं उन सभी को नमन करता हूं और बधाई देता हूं। मैं इस आयोजन के लिए आयोजकों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं। ताकि ऐसे आयोजनों के लिए प्रोत्साहन मिले।
/sootr/media/media_files/2024/11/09/ONcDwvsNLSOC3IKZHTvb.jpeg)
इंदौर ने बनाया विश्व रिकॉर्ड
— TheSootr (@TheSootr) November 9, 2024
एक साथ 5 हजार से ज्यादा महिलाओं ने की तलवारबाजी⚔#Indore#WorldRecord#WomenPower#News#WomenEmpowerment#MadhyaPradesh#MPNews#TheSootr@JansamparkMP@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/T3mFbP63f2
सीएम ने कहा कि रानी दुर्गावती का 500वां वर्ष, रानी अहिल्याबाई का 300वां वर्ष और पिछले 500 वर्षों में हमारे मध्यप्रदेश की बेटियों ने अपनी तलवारों के साथ जो वीरता दिखाई है, वह आज हमारे सामने मौजूद है। आज बहनों को तलवारबाजी करते हुए देखकर लगा कि हमारे देश में हमारी बहनों-बेटियों की आस्था, विश्वास, भक्ति और महिला सशक्तिकरण का अगर कोई स्वर्णिम प्रतीक है, तो वह हमारे भारत में है। आसमान में अनंत ऊंचाइयों की ओर जाती आतिशबाजी आपके गौरव और आपके शौर्य का परचम लहरा रही थी। सीएम ने कहा- आज के पावन अवसर पर एक साथ 5 हजार से अधिक बहनों के हाथों में तलवार देखना सचमुच प्रधानमंत्री जी और हमारी डबल इंजन वाली मध्यप्रदेश सरकार के गौरवशाली शासन की अनूठी घटना थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us