रतलाम में है दुनिया का नंबर-1 सरकारी स्कूल, जानें कैसे हुआ चयन

रतलाम के विनोबा सीएम राइज स्कूल को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्कूल घो​षित किया गया है। ये हम नहीं कहते है बल्कि लंदन के टी-4 एजुकेशन इंस्टीट्यूट आयोजित एक स्कूलों के पुरस्कार समारोह में घो​षित किया है। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-24T203019.126
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का विनोबा सीएम राइज स्कूल (CM Rise Vinoba School ) दुनियाभर के स्कूलों में सर्वश्रेष्ठ स्कूल घो​षित किया गया है। सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की श्रेणी में शीर्ष तीन अंतिम नामों में जगह बनाया है। रतलाम के स्कूल ने विश्व के 100 देशों में पहले स्थान पर आकर शिक्षा के क्षेत्र में पुरस्कार जीता है। आपको बताते चले कि दुनिया के नंबर-1 सरकारी स्कूल का खिताब जीतने के बाद विनोबा सीएम राइज स्कूल को अब संस्था की ओर से पुरस्कार के रूप में 10 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे।

नवाचारी सकारात्मक चक्रीय योजना

दो साल पहले विनोबा स्कूल में पदस्थापना पर उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर (Gajendra Singh Rathore ) ने स्कूल में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति को लेकर वरिष्ठ शिक्षकों के साथ मिलकर साइकिल ऑफ ग्रोथ मेकैनिज्म को प्लान किया। इसमें टीचर्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए कैप्सूल ट्रेनिंग और टीम हर्डल, क्लासरूम मानीटरिंग, वन ऑन वन फीडबैक, रीवार्ड एंड रिकगनाईजेशन (Reward and Recognition ) की नवाचारी सकारात्मक चक्रीय योजना बनाई। इस योजना में विनोबा मॉडल ऑफ पेरेंटल एंगेजमेंट (Vinoba Model of Parental Engagement ), इनोवेटिव आइडिया आफ ट्रैकिंग डाटा आदि कई नवाचार शिक्षकों के माध्यम से जुड़ते गए। उत्साह के वातावरण में विद्यालय में सहजता से सीखने का वातावरण बना। 

सीएम राइज विनोबा स्कूल की खासियत 

यह स्कूल सामुदायिक जुड़ाव के लिए भी जाना जाता है। 
इस स्कूल में शिक्षा को प्रासंगिक और सुलभ बनाया गया है। 
इस स्कूल में स्थानीय त्योहारों को शिक्षा से जोड़ा गया है।  
स्कूल में सुबह-सुबह खेल सत्र भी आयोजित किए जाते हैं।  
यहां हाइड्रोपोनिक्स और बायोगैस संयंत्र जैसी परियोजनाओं के जरिए बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है।
स्कूल में शिक्षकों ने ऑनलाइन सामग्री का इस्तेमाल करके खुद को बेहतर बनाया है।
यहां बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाई कराई जाती है। 

इस तरह हुआ स्कूल का चयन 

टी फॉर एजुकेशन द्वारा दुनिया के स्कूल से फरवरी 2024 तक कई श्रेणी में विस्तार से आवेदन मांगे गए थे। हजारों आवेदनों में से शॉर्ट लिस्ट स्कूल के रूप में स्कूल के उप प्राचार्य गजेंद्र का स्कूल लीडर के रूप में इनोवेशन श्रेणी ( Innovation Category ) में चयन हुआ था। इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविदों ( international academics ) द्वारा एक घंटे का ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया। यहां से दोबारा चयनित होने पर दस्तावेज आधारित मूल्यांकन किया गया। आपको बताते चलें कि इस स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में संचालित होने वाले विनोबा स्कूल में 650 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं।

FAQ

विनोबा सीएम राइज स्कूल को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्कूल क्यों घोषित किया गया ?
इसे लंदन के टी-4 एजुकेशन इंस्टीट्यूट द्वारा सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया गया है। चयन प्रक्रिया में स्कूल की नवाचारी योजनाएं, सामुदायिक जुड़ाव, और शिक्षा का प्रासंगिकता को ध्यान में रखा गया।
इस स्कूल को पुरस्कार के रूप में क्या मिला ?
विनोबा सीएम राइज स्कूल को 10,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।
स्कूल का चयन प्रक्रिया में कैसे प्रगति हुई ?
चयन प्रक्रिया में आवेदन आमंत्रित किए गए थे, और उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर का स्कूल प्रशिक्षण के लिए इनोवेशन श्रेणी में चयनित हुआ। इसके बाद, अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविदों द्वारा एक ऑनलाइन इंटरव्यू लिया गया और फिर दस्तावेज आधारित मूल्यांकन किया गया।
इस स्कूल में कितने विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं ?
विनोबा सीएम राइज स्कूल में कक्षा 1 से 12 तक 650 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रतलाम न्यूज मध्य प्रदेश सीएम राइज स्कूल एमपी हिंदी न्यूज सरकारी स्कूल The World's Best School विनोबा सीएम राइज स्कूल सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024