MP का एक ऐसा गांव जहां की कहानी सबसे अलग जानकर रह जाएंगे दंग
चुनाव आते ही नेता जी वादे तो बड़े बड़े कर के चले जाते हैं की पंद्रह दिन में सब ठीक कर देंगे लेकिन कुछ ठीक होता नहीं है। भारत सरकार नल जल योजना का भी ढिंढोरा तो खूब पीटती है लेकिन इस गांव की कहानी सारे दावों की पोल खोल रही है।