BHOPAL. मध्य प्रदेश के क्रांतिकारी जननायक टंट्या मामा भील पर विवादित टिप्पणी पर विवाद छिड़ गया है। एफएम रेडियो के आरजे और यूट्यूबर रौनक ने वीडियो में टंट्या मामा की तुलना सुल्ताना डाकू से की है। इस मामले में आदिवासी समाज और कांग्रेस ने जमकर नाराजगी जताई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए सरकार से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो किया डिलीट, माफी मांगी
डाकू से तुलना करने पर विवाद बढ़ता देख आरजे रौनक ने यूट्यूब वीडियो डिलीट कर दिया। साथ ही माफी मांगी है। आरजे रौनक ने एक्स पर लिखा कि दोस्तो, RJ Raunac यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए हमारे ताजा वीडियो में महान आदिवासी क्रांतिकारी श्री टंट्या भील जी की तस्वीर गलत संदर्भ में प्रयोग हो गई थी। जैसे ही, इस ओर ध्यान दिलाया गया, हमने फौरन इसे हटा लिया। अनजाने में हुई इस भूल के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं।
मामले में भड़के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Leader of Opposition Umang Singhar) ने जमकर नाराजगी जताते हुए जननायक टंट्या मामा का अपमान बताया है। नेता प्रतिपक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा आदिवासी समाज के देवता तुल्य टंट्या मामा को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, यूट्यूबर आरजे रौनक का कृत्य क्षमा करने वाला नहीं है।
मेरे आदिवासी समाज के देवता तुल्य #टंट्या_मामा के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर #RJ @rjraunac का कर्तय माफ़ी योग्य नहीं है!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) September 25, 2024
इस यूट्यूबर ने #स्वतंत्रता_संग्राम_सैनानी और आदिवासी समाज के सर्वाधिक सम्मानीय #टंट्या_मामा के बारे में जिस तरह की भाषा का… pic.twitter.com/mQiD5wB04b
आरजे रौनक पर टंट्या मामा के अपमान का आरोप
आरजे और यूट्यूबर रौनक पर आदिवासी समाज के महान नायक टंट्या मामा के अपमान का आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदिवासी समाज के सम्मानीय टंट्या मामा के लिए इस तरह की टिप्पणी करना क्षमा योग्य नहीं है। उन्होंने अज्ञानता का प्रदर्शन कर जो कहना वह कह दिया। कला और मनोरंजन की आड़ में किया गया यह अपमान अपराध की श्रेणी में आता है। अब आपत्ति के बाद आरजे ने माफी मांगकर वीडियो हटाया है। कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने कहा कि यूट्यूबर रौनक को इस गलती की सजा मिलना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी आदिवासियों की भावना से खिलवाड़ नहीं कर सकें।
यूट्यूब चैनल बंद करने और कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मामले में कार्रवाई करते हुए आरजे रौनक के यूट्यूब चैनल बंद कराने मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की भ्रामक, अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को सबक मिले। इससे मेरी और पूरे आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई है। यह आदिवासी समाज का घोर अपमान है।
साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के भगवान टंट्या मामा पर अभद्र टिप्पणी करने वाले पर बीजेपी चुप क्यों हैं?। कांग्रेस नेता ने इसे आदिवासी समाज का अपमान बताया है।
पीएम मोदी ने RJ रौनक को किया था सम्मानित
बता दें कि बऊआ के नाम से फेमस आरजे रौनक एक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर भी हैं। इसी साल आरजे रौनक को पीएम मोदी ने सर्वाधिक रचनात्मक क्रिएटर पुरुष के सम्मान से सम्मानित किया था। अब आरजे रौनक का एक यूट्यूब वीडियो सामने आया है जिसमें वे आदिवासी समाज के सम्मानिय टंट्या मामा को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करते नज़र आ रहे हैं।
आदिवासी समाज के नायक हैं टंट्या मामा
आदिवासी समाज के नायक टंट्या मामा का जन्म खंडवा के पंधाना में हुआ था। आदिवासी समुदाय के टंट्या मामा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और नायक थे। उनका पूरा नाम टंट्या भील था। उन्हें भारत का रॉबिनहुड भी कहा जाता हैं। ये पदवी उन्हें ब्रिटिश शासन के दौरान गरीबों और आदिवासी समाज की मदद करने के लिए दी गई थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक