योग दिवस : मध्‍यप्रदेश में छाया शून्‍य , दिन सबसे लंबा और रात सबसे छोटी अवधि की होगी

21 जून की रात की शुरूआत भी बेहद खास होगी। पश्चिम में सूर्य के ढ़लते ही पूर्वी आकाश में पूनम का चंद्रमा उदित होगा। इसे स्‍ट्राबेरी मून नाम दिया गया है क्योंकि ....।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
mp news

योग दिवस

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

International Yoga Day 2024 : पृथ्‍वी के 16 देश, भारत के 8 राज्‍यों सहित मध्‍यप्रदेश के 14 जिलों से होकर उत्तरी गोलार्द्ध में खींची गई  कर्क रेखा पर शुक्रवार 21 जून को साल की खास खगोलीय घटना दिखने जा रही है। 21 जून 2024 को कर्क रेखा पर पहुंचकर सूर्य अपनी उत्‍तरायण यात्रा पूरी करने जा रहा है। इसके बाद यह अपनी वापस दक्षिणायन यात्रा आरंभ करेगा। इस खगोलीय घटना के कारण उत्तरी गोलार्द्ध के नगरों में दिन सबसे लंबा और रात सबसे छोटी अवधि की होगी। इस घटना को समर सोलेस्टिस कहते हैं ।

नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि कर्क रेखा पर स्थित नगरों में सूर्य के लंबवत होने के कारण किसी भी वस्‍तु की छाया दोपहर में उसके आधार के नीचे बनेगी। इससे लगेगा कि छाया गायब हो गई। कर्क रेखा के नगरों के लिये 21 जून शून्‍य छाया दिवस होगा। खगोलीय उत्‍तरायण के अंतिम पड़ाव पर पहुंचने की इस घटना को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

21 जून की रात की शुरूआत भी बेहद खास होगी। पश्चिम में सूर्य के ढ़लते ही पूर्वी आकाश में पूनम का चंद्रमा उदित होगा। इसे स्‍ट्राबेरी मून नाम दिया गया है जो कि पश्चिमी देशों में इस समय पकने वाली जंगली स्‍ट्राबेरी के कारण रखा गया है। लगभग हर 20 साल में स्‍ट्राबेरी मून और समर सोलिस्‍टस की घटना एक साथ होती है, तो तैयार हो जाइए सबसे लंबे अवधि के दिन और स्‍ट्राबेरी मून वाली रात में कुछ अच्‍छा करने के लिये ।

कर्क रेखा पर स्थित भारत के राज्‍य 

गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश ,छत्‍तीसगढ़, झारखंड,पश्चिमी बंगाल , त्रिपुरा और मिजोरम

कर्क रेखा पर स्थित मध्‍यप्रदेश के जिले - रतलाम, उज्जैन, आगरमालवा , सीहोर, भोपाल, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर,  उमरिया और शहडोल

 21 जून को दिन की अवधि

  • भोपाल में दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनिट और 01 सेकंड होगी ।
  • नर्मदापुरम  में दिन की अवधि 13 घंटे 31 मिनिट और 53 सेकंड होगी ।
  • रायसेन में दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनिट और 19 सेकंड होगी ।
  • उज्‍जैन में दिन की अवधि 13 घंटे 34 मिनिट और 42 सेकंड होगी ।
  • बैतूल में दिन की अवधि 13 घंटे 28 मिनिट और 22 सेकंड होगी ।
  • जयपुर  में दिन की अवधि 13 घंटे 50 मिनिट और 07 सेकंड होगी ।
  • पटना में दिन की अवधि 13 घंटे 44 मिनिट और 14 सेकंड होगी ।
  • जोधपुर  में दिन की अवधि 13 घंटे 47  मिनिट और 20 सेकंड होगी ।
  • छिंदवाड़ा में दिन की अवधि 13 घंटे 28 मिनिट और 57 सेकंड होगी ।
  • हरदा  में दिन की अवधि 13 घंटे 30 मिनिट और 08 सेकंड होगी ।
  • बांसवाड़ा में आज दिन की अवधि 13 घंटे 35 मिनिट और 16 सेकंड होगी ।
  • जबलपुर में दिन की अवधि 13 घंटे 33 मिनिट और 40 सेकंड होगी ।
  • इंदौर  में दिन की अवधि 13 घंटे 31 मिनिट और 44  सेकंड होगी ।
  • विदिशा  में दिन की अवधि 13 घंटे 35 मिनिट और 08  सेकंड होगी ।
  • सीहोर  में दिन की अवधि 13 घंटे 33 मिनिट और 47  सेकंड होगी ।
  • दिल्‍ली में दिन की अवधि 13 घंटे 58 मिनिट और 01  सेकंड होगी । 

मध्‍य प्रदेश में शून्‍य छाया

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्‍यप्रदेश में शून्‍य छाया दिवस | सूर्य का कर्क रेखा योग | अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024  मध्‍यप्रदेश में शून्‍य छाया दिवस

सूर्य का कर्क रेखा योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 International Yoga Day 2024