मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी जिले के पोहरी अनुभाग की बैराड़ नगर परिषद के ग्राम कालामढ़ में माफिया और अफसरों ने करीब 150 बीघा सरकारी जमीन बेच डाली। इस घोटाले में 11 साल बाद ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन एसडीएम रामबाबू सिंदोसकर, बैराड़ नगर परिषद अध्यक्ष मालती रावत, उनके पति लक्ष्मण रावत (तत्कालीन सरपंच) समेत 18 लोगों के खिलाफ शिवपुरी के स्पेशल कोर्ट में बुधवार, 23 अगस्त को चालान पेश किया गया।
ये भी पढ़ें..
11 साल बाद ईओडब्ल्यू ने चालान पेश किया
इस जमीन घोटाले की शिकायत 2009 में की गई थी और तीन साल बाद 2012 में धारा 420, 409, 120 समेत कई अन्य धाराओं में एफआईआार की गई। ईओडल्ब्यू ने जांच के नाम पर 11 साल बाद चालान पेश किया है। बैराड़ के नगर परिषद बनने से पहले वहां की ग्राम पंचायत कालामढ़ की करीब 150 बीघा सरकारी जमीन भूमाफिया, जनप्रतिनिधि और अफसरों ने मिलीभगत से बेच दी। यह जमीन वनग्राम, स्कूल, कॉलेज, पोस्ट मार्टम हाउस, चरनोई के लिए आरक्षित थी।
ये भी पढ़ें..
राज्यपाल के निर्देश पर ईओडब्ल्यू ने चालान पेश किया
मामले की शुरुआत में लक्ष्मण व्यास ने एफआईआर कराई थी, इसके बाद स्थानीय आरटीआई एक्टिविस्ट माखन धाकड़ ने इस मामले को किसी तरह जिंदा रखा और अब 6 अप्रैल 2023 को राज्यपाल के निर्देश पर ईओडब्ल्यू ने चालान पेश किया। इस प्रकरण में 2016, 2019, 2023 में अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हो पाई थी और शायद इसी वजह से चालान में देरी हुई।
ये भी पढ़ें...
मामले में ये हैं आरोपी
- रामबाबू सिंदोसकर तत्कालीन तहसीलदार और एसडीएम, वर्तमान में एडीएम दतिया
5 आरोपी हटाए
दो तत्कालीन आरआई साक्ष्य न होने के कारण और दो पटवारियों की मौत हो जाने के कारण और एक रिटायर्ड एसडीएम नन्दकिशोर वीरवाल को विभागीय स्वीकृति न मिलने के कारण चालान में शामिल नहीं किया गया। सभी आरोपियों को नोटिस तामिल कराए गए थे लेकिन कोर्ट में कोई भी आरोपी नहीं पहुंचा। अब कोर्ट से इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाएंगे
ईओडब्ल्यू ने कहा- 18 लोगों के खिलाफ चालान पेश
ईओडब्ल्यू के निरीक्षक यशवंत गोयल ने बताया कि कोर्ट में 2012 में हुई एफआईआर में चालान पेश कर दिया गया है। जिसमें राजस्व के अधिकारी कर्मचारी, नगर परिषद बैराड़ की अध्यक्ष सहित कुल 18 लोगों को आरोपी बनाकर चालान पेश किया है।
राज्यपाल तक पत्राचार किया, अब सफलता मिली
आरटीआई एक्टिविस्ट माखन सिंह धाकड़ ने बताया कि 2012 से लेकर अब तक इस मामले में तमाम अधिकारी, न्यायालय, राज्यपाल तक पत्राचार किया और अब सफलता मिली है और इस मामले में चालान पेश हो गया है।