शिवपुरी में माफिया-अफसरों ने बेच दी 150 बीघा सरकारी जमीन, EOW ने तत्कालीन एसडीएम-तहसीलदार समेत 18 लोगों खिलाफ पेश किया चालान

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
शिवपुरी में माफिया-अफसरों ने बेच दी 150 बीघा सरकारी जमीन, EOW ने तत्कालीन एसडीएम-तहसीलदार समेत 18 लोगों खिलाफ पेश किया चालान

मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी जिले के पोहरी अनुभाग की बैराड़ नगर परिषद के ग्राम कालामढ़ में माफिया और अफसरों ने करीब 150 बीघा सरकारी जमीन बेच डाली। इस घोटाले में 11 साल बाद ईओडब्ल्यू ने तत्कालीन एसडीएम रामबाबू सिंदोसकर, बैराड़ नगर परिषद अध्यक्ष मालती रावत, उनके पति लक्ष्मण रावत (तत्कालीन सरपंच) समेत 18 लोगों के खिलाफ शिवपुरी के स्पेशल कोर्ट में बुधवार, 23 अगस्त को चालान पेश किया गया।



ये भी पढ़ें..



जबलपुर-भोपाल रूट की कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रियों की बढ़ी परेशानी, 22 की रात को आदेश, 23 अगस्त को रद्द हुई गाड़ियां



11 साल बाद ईओडब्ल्यू ने चालान पेश किया



इस जमीन घोटाले की शिकायत 2009 में की गई थी और तीन साल बाद 2012 में धारा 420, 409, 120 समेत कई अन्य धाराओं में एफआईआार की गई। ईओडल्ब्यू ने जांच के नाम पर 11 साल बाद चालान पेश किया है। बैराड़ के नगर परिषद बनने से पहले वहां की ग्राम पंचायत कालामढ़ की करीब 150 बीघा सरकारी जमीन भूमाफिया, जनप्रतिनिधि और अफसरों ने मिलीभगत से बेच दी। यह जमीन वनग्राम, स्कूल, कॉलेज, पोस्ट मार्टम हाउस, चरनोई के लिए आरक्षित थी।



ये भी पढ़ें..



इंदौर में 114 कॉलोनियों के सैकड़ों पीड़ित भूखंडधारकों ने आईडीए को घेरा, जमकर की नारेबाजी; बोले- प्लॉट नहीं तो वोट नहीं



राज्यपाल के निर्देश पर ईओडब्ल्यू ने चालान पेश किया



 मामले की शुरुआत में लक्ष्मण व्यास ने एफआईआर कराई थी, इसके बाद स्थानीय आरटीआई एक्टिविस्ट माखन धाकड़ ने इस मामले को किसी तरह जिंदा रखा और अब  6 अप्रैल 2023 को राज्यपाल के निर्देश पर ईओडब्ल्यू ने चालान पेश किया। इस प्रकरण में 2016, 2019, 2023 में अभियोजन स्वीकृति प्राप्त हो पाई थी और शायद इसी वजह से चालान में देरी हुई।



ये भी पढ़ें...



इंदौर ने फिर किया देश में नाम रोशन, स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में टॉप पर



मामले में ये हैं आरोपी 




  • रामबाबू सिंदोसकर तत्कालीन तहसीलदार और एसडीएम, वर्तमान में एडीएम दतिया


  • शैलेन्द्र राय, वर्तमान में तहसीलदार विदिशा

  • साहिर खान, तहसीलदार अशोकनगर

  • हाकिम सिंह, नायब तहसीलदार टीकमगढ़

  • घनश्याम वर्मा, पटवारी

  • रामवरण पावक, समन्वयक अधिकारी, जनपद पंचायत भिंड

  • योगेंद्र बाबू शुक्ला, राजस्व निरीक्षक

  • जयवरण सिंह गुर्जर, रिटायर्ड नायब तहसीलदार

  • जगदीश श्रीवास्तव, रिटायर्ड आरआई

  • प्रेमनारायण श्रीवास्तव, पटवारी

  • मालती रावत, अध्यक्ष नगर परिषद बैराड़

  • विमला ओझा, रामकुमार ओझा,अनिल ओझा, गायत्री ओझा, बद्री ओझा

  • लक्ष्मण रावत, तत्कालीन सरपंच और नगर परिषद अध्यक्ष के पति



  • 5 आरोपी हटाए



    दो तत्कालीन आरआई साक्ष्य न होने के कारण और दो पटवारियों की मौत हो जाने के कारण और एक रिटायर्ड एसडीएम नन्दकिशोर वीरवाल को विभागीय स्वीकृति न मिलने के कारण चालान में शामिल नहीं किया गया। सभी आरोपियों को नोटिस तामिल कराए गए थे लेकिन कोर्ट में कोई भी आरोपी नहीं पहुंचा। अब कोर्ट से इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाएंगे



    ईओडब्ल्यू ने कहा- 18 लोगों के खिलाफ चालान पेश



    ईओडब्ल्यू के निरीक्षक यशवंत गोयल ने बताया कि कोर्ट में 2012 में हुई एफआईआर में चालान पेश कर दिया गया है। जिसमें राजस्व के अधिकारी कर्मचारी, नगर परिषद बैराड़ की अध्यक्ष सहित कुल 18 लोगों को आरोपी बनाकर चालान पेश किया है। 



    राज्यपाल तक पत्राचार किया, अब सफलता मिली



    आरटीआई एक्टिविस्ट माखन सिंह धाकड़  ने बताया कि  2012 से लेकर अब तक इस मामले में तमाम अधिकारी, न्यायालय, राज्यपाल तक पत्राचार किया और अब सफलता मिली है और इस मामले में चालान पेश हो गया है।


    Shivpuri News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज शिवपुरी समाचार Land scam in Bairad of Shivpuri mafia-officers sold 150 bighas of land EOW presented challan against 18 people शिवपुरी के बैराड़ में जमीन घोटाला माफिया-अफसरों ने बेची 150 बीघा जमीन ईओडब्ल्यू ने 18 लोगों के खिलाफ चालान पेश किया