Indore. महाराष्ट्र के वन और मृत्स्य व्यवसाय मंत्री सुधीर मुनगंटीवार आज इंदौर में थे, यहां उन्होंने बीजेपी की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर चलाए जा रहे विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत शिरकत की। सुधीर मुनगंटीवार के साथ केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश भी इस मौके पर मौजूद रहे। यहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुनगंटीवार ने कह दिया कि जो कांग्रेस नेता बीजेपी में आए उन्हें बीजेपी चुराकर नहीं लाई, वे खुद बीजेपी आ रहे हैं। इतना कहते हुए उन्होंने ऐसे कांग्रेस नेताओं को विभीषण की संज्ञा दे डाली।
- यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बोले कि जब विभीषण लंका छोड़कर राम के पास आए थे तो राम ने उन्हें नहीं बुलाया था, विभीषण स्वयं अपने भाई रावण से परेशान होकर प्रभु के पास आए थे, तो इसका आरोप राम पर कैसे लग सकता है। हालांकि इस दौरान मौके पर मध्यप्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद थे, जो मुनगंटीवार की इस टिप्पणी से थोड़ा असहज दिखाई दिए। बता दें कि तुलसी सिलावट सिंधिया खेमे के नेता हैं जो उनके साथ बीजेपी में शामिल हुए थे और विभीषण ने भले ही धर्म और अधर्म की लड़ाई में धर्म यानि भगवान राम का साथ दिया हो पर भारतीय समाज आज भी विभीषण को अच्छा नहीं मानता।
शिवसेना पर भी की टिप्पणी
वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना से जुड़े सवाल के जवाब में मुनगंटीवार बोले कि शिवसेना लगातार सोनिया सेना बनती जा रही थी, इसलिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में खांटी शिवसैनिक लामबंद हुए और बालासाहेब की विचारधारा को मानने वाले वास्तविक शिवसैनिक अब सरकार में हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की विचारधारा ही असली शिवसैनिक की पहचान है।
बीजेपी के लिए देश ही परिवार- सोमप्रकाश
इधर केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश ने एक सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी और कांग्रेस का अंतर बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा परिवार को बचाने के लिए देश को छोड़ दिया लेकिन बीजेपी में ऐसे नेता हैं जिन्होंने देश को बचाने के लिए परिवार को छोड़ा है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बीते 9 साल में पीएम मोदी ने 200 से ज्यादा योजनाएं बनाईं। जिससे करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचा है। आयुष्मान, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन जैसी योजनाओं ने देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए सुरक्षा कवच का काम किया है।