JAIPUR. कुछ समय पहले सरकार ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में महात्मा गांधी सेवा प्रेरक की भर्ती की जाएगी। इसी को पूरा करते हुए राजस्थान सरकार ने शांति एवं अहिंसा विभाग में 50,000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर जाकर 29 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। चलिए समझते हैं पूरी प्रोसेस…
शैक्षिक योग्यता क्या है
50 हजार पदों पर होने वाली इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही भर्ती में महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाइड, NCC/ NYK सर्टिफिकेट धारी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र और पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक व महिला SHG को प्राथमिकता दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए..
आयु सीमा कितनी है
राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।
कितना वेतन मिलेगा
इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 4500 सैलरी दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए..
जयपुर में कॉर्पोरेट ऑफिस जैसा बनेगा कांग्रेस मुख्यालय, जानिए क्या-क्या सुविधाएं होंगी ?
सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगी
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जिला स्तर पर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
- सबसे पहले शांति एवं अहिंसा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in को ओपन कीजिए।