राजस्थान में 50 हजार पदों पर 50 की उम्र तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
राजस्थान में 50 हजार पदों पर 50 की उम्र तक के लोग कर सकते हैं अप्लाई, जानिए क्या है पूरी प्रोसेस

JAIPUR. कुछ समय पहले सरकार ने घोषणा की थी कि प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में महात्मा गांधी सेवा प्रेरक की भर्ती की जाएगी। इसी को पूरा करते हुए राजस्थान सरकार ने शांति एवं अहिंसा विभाग में 50,000 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए 50 साल तक की उम्र के उम्मीदवार विभाग की ऑफिशल वेबसाइट peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in पर जाकर 29 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। चलिए समझते हैं पूरी प्रोसेस…



शैक्षिक योग्यता क्या है



50 हजार पदों पर होने वाली इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। साथ ही भर्ती में महात्मा गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले प्रमाण पत्र धारक, स्काउट गाइड, NCC/ NYK सर्टिफिकेट धारी, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र और पूर्व बजट घोषणा में चयनित महात्मा गांधी सेवा प्रेरक व महिला SHG को प्राथमिकता दी जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



धरना-प्रदर्शन हुए तो भी नहीं लगेगा जयपुर में जाम, अब सिर्फ 4 घंटे ही हो सकेगा प्रदर्शन, गहलोत सरकार का HC को जवाब



आयु सीमा कितनी है



राजस्थान महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष तक रखी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमों के मुताबिक छूट भी दी जाएगी।



कितना वेतन मिलेगा



इस भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 4500 सैलरी दी जाएगी।



ये खबर भी पढ़िए..



जयपुर में कॉर्पोरेट ऑफिस जैसा बनेगा कांग्रेस मुख्यालय, जानिए क्या-क्या सुविधाएं होंगी ?



सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगी



अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद जिला स्तर पर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।



ऐसे कर सकते हैं अप्लाई




  • सबसे पहले शांति एवं अहिंसा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट   peaceandnonviolence.rajasthan.gov.in  को ओपन कीजिए।


  • इसके बाद होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।

  • फिर Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।

  • इसके बाद Rajasthan Mahatma Gandhi Seva Prerak Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।

  • इसके बाद SOS पोर्टल पर अपनी SOS ID को LOGIN करना है।

  • फिर एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।


  • Rajasthan News Mahatma Gandhi Seva Prerak महात्मा गांधी सेवा प्रेरक Jobs in Rajasthan How to Become a Mahatma Gandhi SEVA PRERAK What is the Selection Process for Mahatma Gandhi SEVA PRERAK महात्मा गांधी सेवा प्रेरक कैसे बनें महात्मा गांधी सेवा प्रेरक की सिलेक्शन प्रोसेस क्या है