Maheshwar में cm rise school हुआ शिफ्ट, पैरेंट्स ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
Maheshwar में cm rise school हुआ शिफ्ट, पैरेंट्स ने प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

स्कूल के बाहर धरना देते ये वो पैरेंट्स है जिन्हें अपने भविष्य की चिंता है.. दरअसल पैरेंट्स ने बड़ी उम्मीदों के सीएम राइज स्कूल में एडमिशन करवाया.. लेकिन धामनोद रोड़ पर जिस बिल्डिंग में ये स्कूल लगता था उसे वहां से शिफ्ट कर ढापला मार्ग स्थिति स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया.. केजी से लेकर 5 वीं तक के बच्चों को यहां शिफ्ट किया गया.. पैरेंट्स का गुस्सा इसबात को लेकर है कि इस नए स्कूल में आने जाने में दिक्कत होती है और न ही पैरेंट्स की सहमति से ये फैसला लिया गया.. इसे लेकर स्कूल के प्राचार्य बिरजू गुप्ता और पैरेंट्स के बीच लंबी चौड़ी बहस भी हुई  

Advertisment