इंडियाज गॉट टैलेंट में नारायणपुर के मलखंभ खिलाड़ियों ने जीता पहला राउंड, सिंगर बादशाह को पहनाया गौर मुकुट

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंडियाज गॉट टैलेंट में नारायणपुर के मलखंभ खिलाड़ियों ने जीता पहला राउंड, सिंगर बादशाह को पहनाया गौर मुकुट

NARAYANPUR. बस्तर ने एक बार फिर दम दिखाया है। अबूझमाड़ के नन्हें खिलाड़ियों ने मुंबई में अपना टैलेंट दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया है। दरअसल मुंबई में आयोजित रियालिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ 14 मलखंभ खिलाड़ियों ने पहले राउंड में जजों का दिल जीत लिया है। इन खिलाड़ियों ने पहला राउंड जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। हालांकि अगले राउंड में चैलेंज ज्यादा होगा। इस रियलिटी शो बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह, एक्ट्रेस किरण खेर और शिल्पा शेट्टी की जज हैं। तीनों ही जज पहले राउंड में खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर हैरान रह गए। इसके साथ दर्शकों ने भी इन खिलाड़ियों का खूब उत्साह बढ़ाया। बता दें कि इससे पहले भी ये मलखंभ खिलाड़ी कई स्पर्धाओं में भाग लेकर अवार्ड भी जीत चुके हैं। इस शो के इस दौरान रैपर बादशाह को खिलाड़ियों ने आदिवासी परंपरा से जुड़ा गौर मुकुट भी पहनाया।



खिलाड़ी बोले-परेशानी और चैलेंज के साथ करते हैं प्रैक्टिस



इस परफॉर्मेंस के बाद अबूझमाड़ के बारे में जजों से चर्चा की। इन खिलाड़ियों ने बताया कि बारिश के समय उन्हें काफी परेशानी की सामना करना पड़ता है। बरसात से पहले ही हम 3-4 महीने का राशन इकट्ठा कर लेते हैं। यह सुनकर जज भावुक हो गए। वहीं उनके हुनर को सलाम करते हुए अगले राउंड के लिए हां भी कह दिया है। प्रदर्शन के बाद कोच मनोज प्रसाद ने बताया कि 2016 में नारायणपुर में कुछ संस्था में जाकर ट्रेनिंग देनी शुरू की थी। लेकिन कोरोना काल में 2020 के बाद दूसरी संस्थाओं ने उन्हें आने से रोक दिया था, जिसके बाद कोच ने खुद अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी शुरू की। फिलहाल उनके रेसिडेंशियल में 30 खिलाड़ी रहते हैं और वहीं ट्रेनिंग भी लेते हैं।



अबूझमाड़ ही भविष्य है, मैंने पहली बार मलखंभ लाइव देखा: बादशाह



इस बादशाह ने कहा-मैंने पिछले सीजन में पहली बार मलखंभ को लाइव देखा था और अब मैं आपके ग्रुप के साथ फिर से उसी जादू का अनुभव कर रहा हूं। मेरा मानना है कि अबूझमाड़ ही भविष्य है। इसके अलावा, बादशाह ने खिलाड़ियों के एक गांव को टीवी गिफ्ट करने का भी वादा किया है। उन्होंने कहा कि अपनी फेवरेट टीम को स्क्रीन पर वहां के लोग देख सकें और प्रेरित हो सकें। वहीं, किरण खेर ने भी कहा कि इस मंच में आने के लिए आप लोगों का धन्यवाद। उन्होंने कहा है कि मैं आपके टैलेंट से हैरान हूं और जिस आत्मविश्वास के साथ इस ग्रुप ने मलखंभ का प्रदर्शन किया, वो शानदार है।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज India Got Talent Bastar strength in Mumbai CG players in India Got Talent इंडियाज गॉट टैलेंट मुंबई में दिखा बस्तर का दम इंडियाज गॉट में सीजी के खिलाड़ी