SAGAR. सागर में आयोजित जन आक्रोश रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस सरकार के 57 साल का रिपोर्ट कार्ड तो दिया ही साथ ही दो बड़ी घोषणाएं भी कर गए। खड़गे ने कहा कि अगर सरकार बनी तो मध्यप्रदेश में भी जाति जनगणना करवाई जाएगी। इसके अलावा सागर में संत रविदास के नाम पर यूनिवर्सिटी खोलने का वादा भी किया।
ये भी पढ़ें..
श्योपुर में कूनो वन्य प्राणी वन मंडल का बढे़गा एरिया, नेशनल पार्क को मिलेगा नया आकर्षण
खड़गे का बीजेपी पर वार
जन आक्रोश रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में आग लगी है। औरतों का रेप हो रहा है। आखिर मोदी मणिपुर क्यों नहीं जाते। आप (BJP) 18 साल से सरकार में हैं और संत रविदास का मंदिर बनाने की याद अब आई है। यहां संत रविदास का मंदिर बना रहे हैं और दिल्ली में उनका मंदिर तोड़ने का काम कर चुके हैं। बीजेपी का काम मुख में राम और बगल में छुरी वाले हैं। कांग्रेस की सरकार आएगी तो सागर में संत रविदास के नाम से विश्वविद्यालय खोला जाएगा।
ये भी पढ़ें..
हमारा पीएम झूठ बोलता है- खड़गे
खड़गे ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कहते थे- बदला लेने की नहीं, बदलाव लाने की दृष्टि से काम कीजिए। कांग्रेस इसी भावना से काम करती है। कांग्रेस में बदला लेने की प्रवृत्ति नहीं है। सामाजिक बराबरी की शुरुआत हमने सीडब्ल्यूसी से की है। पहले ओबीसी का एक सदस्य था अब छह लोगों को शामिल किया है। पहले एससी के तीन सदस्य थे, अब 5 प्रतिनिध हैं।
खड़गे ने कहा कि हमारा पीएम झूठ बोलता है। दो करोड़ नौकरियां हर साल दूंगा बोले थे, क्या नौ साल में 18 करोड़ नौकरियां मिल गई हैं? क्या लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए आ गए हैं? क्या किसानों की इनकम दोगुनी हो गई है? इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राज में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया।
ये भी पढ़ें..
रैली में ये सदस्य रहे मौजूद
रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा सहित कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
खड़गे के दौरे को लेकर क्या बोले वीडी शर्मा ?
सीएम श्री @ChouhanShivraj के नेतृत्व में @BJP4MP सरकार द्वारा ₹100 करोड़ लागत से बन रहे संत रविदास जी के भव्य मंदिर का भूमिपूजन पीएम श्री @narendramodi के कर-कमलों से सागर की भूमि पर हुआ है, उस पवित्र धरती पर आज पधारे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का मैं स्वागत करता हूँ। pic.twitter.com/ML4svLv3ID
— VD Sharma (@vdsharmabjp) August 22, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये धरती बाबा साहब अंबेडकर की धरती है। मल्लिकार्जुन खड़गे जी आप तो उसे धरती पर गए हैं, जहां संत रविदास जी के मंदिर का भूमिपूजन मोदी जी करके गए हैं। एक बात खड़गे जी आपसे कहना चाहता हूं आपके साथ जो पूर्व मुख्यमंत्री जो 15 महीने की सरकार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे जो मिस्टर बंटाधार के इशारों पर काम करते थे। आज आप जिस सागर के अंदर गए हैं उस समय उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अनुसूचित जाति के हमारे भाई धन प्रसाद की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन आप के बगल में बैठे श्रीमान करप्शन नाथ जी ने उस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की, उनकी इलाज की चिंता भी नहीं की थी और उनकी मौत हो गई। मैं बड़ी गंभीरता के साथ कहना चाहता हूं कि अगर आपके अंदर जरा भी जमीर है तो आपको उस धरती पर जरूर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे दलित विरोधी जो कांग्रेस की सरकार कमलनाथ और दिग्विजय के नेतृत्व में चल रही थी। इसका जवाब भी मध्यप्रदेश मांगता है और आपको इस बात की माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया विरोध
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सागर आने से पहले बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े दिखाकर नारेबाजी की।