कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो मध्यप्रदेश में भी होगी जाति जनगणना 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा ऐलान- सरकार बनी तो मध्यप्रदेश में भी होगी जाति जनगणना 

SAGAR. सागर में आयोजित जन आक्रोश रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस सरकार के 57 साल का रिपोर्ट कार्ड तो दिया ही साथ ही दो बड़ी घोषणाएं भी कर गए। खड़गे ने कहा कि अगर सरकार बनी तो मध्यप्रदेश में भी जाति जनगणना करवाई जाएगी। इसके अलावा सागर में संत रविदास के नाम पर यूनिवर्सिटी खोलने का वादा भी किया। 



ये भी पढ़ें..



श्योपुर में कूनो वन्य प्राणी वन मंडल का बढे़गा एरिया, नेशनल पार्क को मिलेगा नया आकर्षण



खड़गे का बीजेपी पर वार



जन आक्रोश रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में आग लगी है। औरतों का रेप हो रहा है। आखिर मोदी मणिपुर क्यों नहीं जाते। आप (BJP) 18 साल से सरकार में हैं और संत रविदास का मंदिर बनाने की याद अब आई है। यहां संत रविदास का मंदिर बना रहे हैं और दिल्ली में उनका मंदिर तोड़ने का काम कर चुके हैं। बीजेपी का काम मुख में राम और बगल में छुरी वाले हैं। कांग्रेस की सरकार आएगी तो सागर में संत रविदास के नाम से विश्वविद्यालय खोला जाएगा। 



ये भी पढ़ें..



इंदौर में कौन रोक रहा नाइट कल्चर बंद करने से? केवल कलेक्टर का एक लाइन का आदेश ही काफी, निगम रद्द करे दुकानों के लाइसेंस




publive-image



हमारा पीएम झूठ बोलता है- खड़गे



खड़गे ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कहते थे- बदला लेने की नहीं, बदलाव लाने की दृष्टि से काम कीजिए। कांग्रेस इसी भावना से काम करती है। कांग्रेस में बदला लेने की प्रवृत्ति नहीं है। सामाजिक बराबरी की शुरुआत हमने सीडब्ल्यूसी से की है। पहले ओबीसी का एक सदस्य था अब छह लोगों को शामिल किया है। पहले एससी के तीन सदस्य थे, अब 5 प्रतिनिध हैं।   

खड़गे ने कहा कि हमारा पीएम झूठ बोलता है। दो करोड़ नौकरियां हर साल दूंगा बोले थे, क्या नौ साल में 18 करोड़ नौकरियां मिल गई हैं? क्या लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपए आ गए हैं? क्या किसानों की इनकम दोगुनी हो गई है? इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के राज में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया। 



ये भी पढ़ें..



इंदौर गुरूसिंघ सभा चुनाव के पहले टूटी रिंकू की खंडा पैनल, मोनू के साथ गए राजा गांधी और दानवीर छाबड़ा, चरणजीत खनूजा ने लगाए





publive-image



रैली में ये सदस्य रहे मौजूद



रैली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा सहित कांग्रेस के सभी प्रमुख नेता उपस्थित रहे।



खड़गे के दौरे को लेकर क्या बोले वीडी शर्मा ?




— VD Sharma (@vdsharmabjp) August 22, 2023



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ये धरती बाबा साहब अंबेडकर की धरती है। मल्लिकार्जुन खड़गे जी आप तो उसे धरती पर गए हैं, जहां संत रविदास जी के मंदिर का भूमिपूजन मोदी जी करके गए हैं। एक बात खड़गे जी आपसे कहना चाहता हूं आपके साथ जो पूर्व मुख्यमंत्री जो 15 महीने की सरकार में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे जो मिस्टर बंटाधार के इशारों पर काम करते थे। आज आप जिस सागर के अंदर गए हैं उस समय उनके मुख्यमंत्री के कार्यकाल में अनुसूचित जाति के हमारे भाई धन प्रसाद की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन आप के बगल में बैठे श्रीमान करप्शन नाथ जी ने उस पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की, उनकी इलाज की चिंता भी नहीं की थी और उनकी मौत हो गई। मैं बड़ी गंभीरता के साथ कहना चाहता हूं कि अगर आपके अंदर जरा भी जमीर है तो आपको उस धरती पर जरूर माफी मांगनी चाहिए। ऐसे दलित विरोधी जो कांग्रेस की सरकार कमलनाथ और दिग्विजय के नेतृत्व में चल रही थी। इसका जवाब भी मध्यप्रदेश मांगता है और आपको इस बात की माफी मांगनी चाहिए।



बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया विरोध



publive-image



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सागर आने से पहले बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े दिखाकर नारेबाजी की।


Mallikarjun Kharge मल्लिकार्जुन खड़गे MP Sagar rally caste census in MP Sant Ravidas University Mallikarjun Kharge's attack on BJP एमपी सागर रैली मप्र में जातिगत जनगणना संत रविदास यूनिवर्सटी मल्लिकार्जुन खड़गे का बीजेपी पर वार