JAIPUR. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज (6 सितंबर) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक किसान सम्मेलन को संबोधित करने आएंगे। पार्टी के अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा होगा। भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में आयोजित इस किसान सम्मेलन में खड़गे के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा सहित सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए सभा स्थल पर छाछ का इंतजाम किया गया था, जिसका सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया। साथ ही कई यह सवाल करते भी नजर आए कि कार्यकर्ताओं को तो छाछ का इंतजाम कर दिया गया है, लेकिन टिकट रूपी मक्खन किसके हिस्से आएगा।
वीडियो देखें
#Rajasthan
➡ भीलवाड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे की सभा का नजारा
➡ यहां अनलिमिटेड ठंडी छाछ पीने के लिए टैंकर ही लगा दिए गए
➡ लोगों ने पानी कम और गर्मी में छाछ पीने का भरपूर लुत्फ उठाया
.
.#Bhilwara #PartyPoopers #TheSootr #rajasthanelection2023… pic.twitter.com/UYvgIrd4zz
— TheSootr (@TheSootr) September 6, 2023
दुग्ध उत्पादक संघ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
इस दौरे में खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान जिले की कई योजनाओं के साथ ही सवाई भोज मंदिर में बनने वाले पैनोरमा का भी शिलान्यास किया जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली से विशेष विमान में सवार होकर 12बजे किशनगढ़ हवाई अड्डे पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए गुलाबपुरा पहुंचेंगे, जहां विशाल किसान सम्मेलन का भी आयोजन होगा। इस किसान सम्मेलन में जिले के पशुपालकों, किसानों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा यहीं पर प्रदेश स्तरीय "मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना" की भी शुरुआत होगी। इससे प्रदेश की 80 लाख पशुपालक लाभान्वित होंगे।
कांग्रेस की दूसरी सभा
राजस्थान में भीलवाड़ा जिला भारतीय जनता पार्टी का मजबूत किला रहा है। ऐसे में यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह बड़ी सभा पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। राजस्थान में अभी तक कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे बहुत ज्यादा नहीं हुए हैं। बीजेपी में जहां पार्टी के केंद्रीय नेताओं की कई सभाएं हो चुकी है। वहीं कांग्रेस में अभी तक सिर्फ राहुल गांधी की एक सभा हुई है और अब दूसरी सभा खड़गे की होने जा रही है।