कांकेर में महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने वाला अफसर गिरफ्तार, ड्यूटी के दौरान छेड़खानी करता था ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
कांकेर में महिला कर्मचारी से अश्लील हरकत करने वाला अफसर गिरफ्तार, ड्यूटी के दौरान छेड़खानी करता था  ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर

KANKER. छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस ने महिला कर्मचारी से छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के मामले में आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़ित महिला कर्मचारी की शिकायत पर आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मैनेजर अनिल मिश्रा ड्यूटी के दौरान अपनी अधीनस्थ महिला कर्मचारी से छेड़खानी और अश्लील हरकत करता था। मैनेजर की हरकतों से परेशान होकर पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया। पूरा मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।



मैनेजर बोला- मुझसे दोस्ती कर लो, तुम्हारा वेतन बढ़ा दूंगा



पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल मिश्रा चारामा ब्लॉक में ग्रामीण आजीविका मिशन के परियोजना प्रबंधक है। जिसके खिलाफ अधीनस्थ महिला कर्मचारी ने शिकायत की है। महिला का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान अनिल मिश्रा अभद्र हरकतें करता है। जब अनिल मिश्रा ने छेड़खानी का प्रयास किया तो महिला ने मना किया। इस पर आरोपी ने उससे कहा कि मुझसे दोस्ती कर लो, तुम्हारा वेतन बढ़ा दूंगा। इसके बाद जबरदस्ती कंधे पर हाथ रखा और अन्य जगहों पर छूने लगा। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी मैनेजर अनिल मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।



ये भी पढ़ें... 



छत्तीसगढ़ में राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर, 36 अधिकारी हुए इधर से उधर, देखिए लिस्ट



पहले विधायक से की थी शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई



महिला कर्मचारी ने बताया कि मामले की शिकायत पहले भानुप्रतापपुर विधायक से भी की थी, लेकिन सप्ताह भर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह उसने रविवार शाम थाने पहुंची और आवेदन देकर मामले में शिकायत की । बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कोंडागांव जिले के माकड़ी और कांकेर में ही महिलाओं से अभद्र व्यवहार किए जाने की शिकायते मिली थी,  लेकिन ऊंची पहुंच रखने वाले आरोपी पर कार्रवाई नहीं हो पाई। इस बार भी उसके बच निकलने की आशंका थी, लेकिन महिला कर्मचारी खुद थाने पहुंच गई और उसके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। 


कांकेर न्यूज मैनेजर गिरफ्तार आजीविका मिशन ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल मिश्रा Kanker News महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ manager arrested livelihood mission block project manager Anil Mishra छत्तीसगढ़ न्यूज Woman employee molested Chhattisgarh News