मनेंद्रगढ़ में कलेक्टर की अधिकारी- कर्मचारियों को सख्त हिदायत, बगैर अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर होगी कड़ी कार्रवाई

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
मनेंद्रगढ़ में कलेक्टर की अधिकारी- कर्मचारियों को सख्त हिदायत, बगैर अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर होगी कड़ी कार्रवाई

MANENDRAGARH. मनेंद्रगढ़ के कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ समय सीमा पर बैठक ली। जिसमें विधानसभा निर्वाचन की तैयारी, रोजगार मेला और मुख्यमंत्री की घोषणाओं और निर्देशों के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने की सख्त हिदायत दी हैं। उन्होंने बैठक में कहा है कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर न रहे। बगैर अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश



समय सीमा पर बैठक में कलेक्टर ने सभी गौठानों में नियमित गोबर खरीदी और वर्मी खाद के विक्रय को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने रीपा में संचालित गतिविधियों से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को आजीविका मूलक कार्यक्रम से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेला के आयोजन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं और निर्देशों के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी और जिला स्तर पर स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।



विधानसभा चुनाव की तैयारी पर हुई चर्चा 



कलेक्टर ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा की। उन्होने जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग से जारी निर्देशों का पालन कर सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों में समय सीमा के लंबित प्रकरणों को नियत तिथि में निराकृत करने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। निर्माण कार्यों की समीक्षा में उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में मजदूरी का भुगतान और मुआवजा के मामले लंबित नहीं होने चाहिए। 



जनदर्शन में आए 18 आवेदन 



जनदर्शन में लालपुर निवासी पिताम्बर ने अपने 6 साल के बेटे विवेक के इलाज के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग को विवेक के बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन कार्यक्रम में 18 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण के लिए भेजा गया। 


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Collector of Manendragarh took a meeting strict instructions to the officers and employees do not stay outside the headquarters without permission meeting on the preparation of the assembly elections मनेंद्रगढ़ के कलेक्टर ने ली बैठक अधिकारी- कर्मचारियों को सख्त हिदायत बगैर अनुमति के मुख्यालय से बाहर नहीं रहे विधानसभा चुनाव की तैयारी पर बैठक