रायपुर में CM बघेल का बयान- PM हठधर्मिता छोड़ें और सदन में जवाब दें, चुनाव होने वाले हैं इसलिए बार बार छत्तीसगढ़ का नाम आ रहा है

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
रायपुर में CM बघेल का बयान- PM हठधर्मिता छोड़ें और सदन में जवाब दें, चुनाव होने वाले हैं इसलिए बार बार छत्तीसगढ़ का नाम आ रहा है




Raipur. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मणिपुर मसले पर जमकर बयानबाजी जारी है। छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने मणिपुर की घटना का छत्तीसगढ़ से तुलना करने पर बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम बघेल का कहना है कि जानबूझकर उस घटना को चुनावी राज्यों से जोड़ा जा रहा है। पीएम मोदी को हठधर्मिता छोड़ कर देश की लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जबाव देना चाहिए।  



'हठधर्मिता छोड़ जवाब देना चाहिए'



मणिपुर मामले में सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया को यह बयान दिया है कि छत्तीसगढ़ की घटना से मणिपुर की तुलना नहीं की जा सकती है। जानबूझकर चुनावी राज्यों का नाम जोड़ा जा रहा है। बीजेपी एक तीर से दो निशाना साधने का कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी इसमें असफल है। ह्यूमन राइट वाले मणिपुर नहीं जा रहे हैं? छत्तीसगढ़ में भ्रमण कर रहे हैं। INDIA के 20 सांसद मणिपुर रवाना हुए हैं। पीएम को हठधर्मिता नहीं करना चाहिए। वो हठधर्मिता छोड़े और लोकसभा और राज्यसभा दोनों में जवाब दें।




 स्मृति ईरानी के बयान पर भी बोले सीएम



मणिपुर के मामले में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के छत्तीसगढ़ का जिक्र बार बार किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि ये ध्यान भटकाने के लिए है और जानबूझ के जो इलेक्शन गोइंग स्टेट है। प्रधानमंत्री जी भी यही कर रहे थे, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का नाम लिए थे। मणिपुर में डबल इंजिन की सरकार है।11 दिन हो गया है उसमें वो कुछ कर नहीं पा रहे हैं। दूसरी बात यह है कि केंद्र सरकार इसमें लगी है की केंद्र सरकार इसमें लगी है कि वो वीडियो वायरल कौन किया है? उसको खोज रहे हैं, तो गलत दिशा में प्रयास किया जा रहा है।


रायपुर न्यूज स्मृति ईरानी मणिपुर मामले पर सीएम भूपेश बघेल Raipur News चुनाव से पहले मणिपुर बना बड़ा मुद्दा CM Bhupesh baghel on Manipur Case Smriti Irani Manipur became a big issue before the elections छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News
Advertisment