New Update
/sootr/media/post_banners/72ffc401c55cdb4774179b432c66bd457e26e4b5cdaffe6ca8c410ddc64c4879.jpg)
BHOPAL. मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यभार संभालने के साथ ही प्रदेश में प्रशासनिक सर्जरी शुरू हो गई है। इसी के चलते मंगलवार देर रात IAS मनीष सिंह को जनसंपर्क कमिश्नर के कार्य से मुक्त कर दिया गया। इसके साथ ही उनसे मेट्रो रेल का प्रभार भी वापस ले लिया गया। नई व्यवस्था के तहत मनीष सिंह को अपर सचिव बनाकर मंत्रालय में पूल में रखा गया है। उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं दी गई है।
विवेक पोरवाल देखेंगे जनसंपर्क
IAS अफसर नगरीय विकास और आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार IAS विवेक पोरवाल को दिया गया है।