भोपाल. उज्जैन में सोमवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। ब्लैकमेलिंग सहित अन्य अपराधों में आरोपी पत्रकार अभय तिरवार का मकान ढहा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश की जा रही है।
25 से ज्यादा केस दर्ज
तिरवार के साईं बाग कॉलोनी में नगर निगम और पुलिस अमले की बड़ी कार्रवाई के बाद अब उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी नोटिस देने की बात सामने आ रही है। हाल में अभय तिरवार पर ब्लैकमेलिंग, डराने धमकाने और लूट समेत कई गंभीर मामले 4 थानों में प्रकरण दर्ज हुए हैं। आरोपी पर पहले भी 25 करीब आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज होने की बात सामने आई है।
बच्चों को भी दिया नोटिस
अभय तिरवार के बच्चों के मकान पूजा परिसर व महाशक्ति नगर में हैं। नगर निगम ने इन्हें चिन्हित किया है। सभी मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। वहां भी मकान ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल आरोपी अभय तिरवार पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
इन पर भी कार्रवाई
उज्जैन पुलिस ने अब तक राजेंद्र सिंह भदौरिया उर्फ रिम्पी, रेखा गोस्वामी, जय कौशल, शकील खान व समेत अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इन आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग और लूट की धाराओं में केस दर्ज हैं।