इंदौर में सुसाइड से पहले शादीशुदा छात्रा ने सर्च किया ''वे टू कमिट सुसाइड'', ईशाा की मौत के 3 महीने बाद आरोपी टीचर का सरेंडर

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
इंदौर में सुसाइड से पहले शादीशुदा छात्रा ने सर्च किया ''वे टू कमिट सुसाइड'', ईशाा की मौत के 3 महीने बाद आरोपी टीचर का सरेंडर

INDORE. इंदौर में नवविवाहिता ईशा जैन के सुसाइड केस में आरोपी कोचिंग टीचर संदीप तोमर ने सरेंडर कर दिया। ईशा से 16 साल बड़े संदीप पर आरोप है कि उसने शादी से पहले और बाद के मैसेज की आड़ में ब्लैकमेल और प्रताड़ित किया। परेशान होकर ईशा ने 6 मई को सुसाइड किया था। घटना के बाद से आरोपी संदीप तोमर फरार था। गुरुवार (26 जुलाई) को पुलिस ने संदीप को जेल भेज दिया।



परिजनों ने शिकायत में पूछा- ईशा के पास जहर कहां से आया



शादीशुदा ईशा की जांच के बीच उसके परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार ने टीचर के मोबाइल जब्त करने से लेकर अन्य कई शिकायतें पुलिस अफसरों से की हैं। परिवारजनों ने पूछा है कि ईशा के पास जहर से कहां आया, इसकी पड़ताल भी की जाना चाहिए।



सुसाइड के पहले 'वे टू कमिट सुसाइड' सर्च किया था ईशा ने



पुलिस जांच में जब्त मोबाइल ने कई राज खोले हैं। जिसमें पता चला है कि ईशा ने 3 मई को मोबाइल में ऑनलाइन 'वे टू कमिट सुसाइड' (आत्महत्या करने का तरीका) सर्च किया था। ईशा 3 मई को अपने ऑफिस से दोपहर 2 बजे ही निकल गई थी। इसके साढ़े छह घंटे बाद यानी रात साढ़े आठ बजे ईशा ने ननद को कॉल किया और फिर दो दिन बाद सुसाइड कर लिया था।



ईशा के वकील के तर्क के बाद आरोपी ने ली जमानत अर्जी वापस



फरार रहते आरोपी संदीप ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। उसमें तर्क दिया कि ईशा के सुसाइड की वजह मैं नहीं, बल्कि उसका पति और उनके बीच का विवाद है। इसी कारण से पति उसे मायके में छोड़कर आ गया था। वह शादीशुदा थी, समझदार थी। जवाब में ईशा के वकील ने तीन लाख मैसेज की बात रखी और हाईकोर्ट ने जमानत खारिज कर दी। इसके बाद संदीप ने तुरंत जमानत अर्जी वापस ले ली। फरियादी के वकील ने कोर्ट में बताया कि ईशा जब अपने घर से गई तो वह खाली हाथ थी। उसके पास जो मोबाइल मिला, उसे संदीप तोमर इस्तेमाल करता था। इसकी सिम संतोष नामक युवक के नाम से थी। संतोष आरोपी संदीप की कोचिंग सेंटर में काम करता था। इसके चलते संदीप ने उसी की आईडी कार्ड से सिम ली थी।



ईशा के वकील और परिजनों ने पुलिस से इन पॉइंट्स पर जांच की मांग की




  • ईशा के परिवार ने पुलिस कमिश्नर से अधूरी जांच की शिकायत की है। परिवार ने बिंदुवार जानकारी मांगी है। परिवार ने एसीपी को बयान दर्ज कराने की बात कही।


  • 3 मई को ननद को कॉल करने के बाद ईशा कहां रही। इसकी जांच पुलिस ने नहीं की।

  • लाइन एप की 30 अप्रैल और 1 मई की चैटिंग हिस्ट्री से गायब है। इसे जांच रिपोर्ट में शामिल करना चाहिए।

  • जिस दिन ईशा का सुसाइड हुआ उस पर सोशल मीडिया कॉलिंग थी या नहीं? संदीप तोमर के कई मिस कॉल ईशा के नंबर पर मिले हैं। संदीप ने ये कॉल क्यों किए इसकी जांच भी की जाए।

  • जो मोबाइल ईशा के पास से मिला। उससे रिक्शा बुक कराई गई थी। रिक्शा की जानकारी निकालकर उसके चालक से पूछताछ की जाना चाहिए।

  • जब ईशा होटल में रूकी तो उस होटल की सीसीटीवी रिकार्डिंग भी जब्त कर जांच करना चाहिए।

  • संदीप और ईशा के मोबाइल की सीडीआर को भी जांच में शामिल करना चाहिए। इसके साथ ही संदीप की पत्नी दिव्या और उसके भाई-भाभी की सीडीआर भी जांच में शामिल करना चाहिए।

  • ईशा के मोबाइल में मिले दो नंबर अनंत सीड्स मुराई मोहल्ला के नाम से मिले हैं। इनके बयान लेकर पूछताछ करना चाहिए कि उन्होंने तो ईशा को जहर नहीं बेचा?

  • ईशा किस रास्ते से होते हुए होटल पहुंची उसके भी सीसीटीवी ट्रेल चैक करना चाहिए।

     


  • Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार Newly married woman commits suicide in Indore newly married woman searches way to commit suicide accused of suicide of married student surrenders इंदौर में नवविवाहिता ने किया सुसाइड नवविवाहिता ने सर्च किया वे टू कमिट सुसाइड शादीशुदा छात्रा के सुसाइड का आरोपी सरेंडर