/sootr/media/post_banners/86d3de67be41bd1576156e342c180051af4c9927ecb6f410c29d86a5d1ea7ca1.jpeg)
JAIPUR. जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर को हाईकोर्ट ने हाल ही में बड़ी राहत दी है। मुनेश गुर्जर ने एक बार फिर अपने मेयर के पद पर वापसी की है। बता दें कि पिछले 18 दिनों से यह पद खाली चल रहा था। हाईकोर्ट की इस राहत से मुनेश ने कहा कि सुदर्शन चक्र वाले का मुझ पर आशीर्वाद है। वो जैसा चाहेंगे, वैसा ही होगा।
डीएलबी ने लगाई रोक
बता दें कि डीएलबी ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर के निलंबन पर हाईकोर्ट से रोक लगा दी है। जस्टिस इंद्रजीत सिंह की अदालत ने बुधवार को मेयर के निलंबन पर रोक लगाते हुए कहा कि सरकार बिना प्राथमिक जांच के मेयर का निलंबन नहीं कर सकती है। इस निलंबन में सरकार की कानूनी प्रक्रिया गलत है।
जयपुर से मझे बहुत प्यार मिला- मुनेश गुर्जर
18 दिनों बाद मेयर के पद पर वापसी कर रहीं मुनेश ने कहा कि जयपुर से उन्हें बहुत प्यार मिला हैं, इसलिए अब वह इस प्यार के कर्ज को जनता की सेवा में उतारना चाहती हैं। उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल यह मामला कोर्ट में पेंडिंग है। इस वजह से मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगी। लेकिन ये जरूर कहना चाहती हूं कि सुदर्शन चक्र वाले का मुझ पर आशीर्वाद है। वो जैसा चाहेंगे, वैसा ही होगा।
ससुर राम प्रसाद ने ऊपर वाले को कहा शुक्रिया
हाईकोर्ट के फैसले पर मेयर मुनेश गुर्जर के ससुर कैप्टन राम प्रसाद गुर्जर ने कहा कि ऊपर वाला हमेशा सही फैसला करता है। मुनेश के लिए अब तो पहले से भी ज्यादा खुशी हो रही है, क्योंकि अगर कोई इंसान समुद्र में डूब रहा होता है और वह बच जाता है। तो उसे पहले से भी ज्यादा खुशी महसूस होती है, क्योंकि उसे नया जीवन मिला होता है। इस दौरान डिप्टी मेयर असलम फारूखी ने कहा कि किसी के साथ गलत होने पर कोर्ट का सहारा लेना बिलकुल सही है। कोर्ट ने मुनेश के हित में फैसला लेकर उन्हें इंसाफ दिया है।
क्या था पूरा मामला ?
मेयर मुनेश गुर्जर को 6 अगस्त को मेयर के पद से निलंबित कर दिया गया था। मुनेश के घर 41 लाख से ज्यादा नकदी बरामद हुई थी। जिस दौरान पति सुशील गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया था। कार्रवाई के दौरान मेयर के घर से परिवादी के पट्टे की फाइल सहित 1 दर्जन से ज्यादा फाइलें जब्त की गई थीं। इस वजह से मुनेश को मेयर और पार्षद वार्ड नंबर 43 नगर निगम जयपुर हेरिटेज के पद से हटा दिया गया था.
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us