संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर संभागायुक्त के पद पर सीनियर IAS मालसिंह भयडिया को पद संभाले हुए अभी पांच ही दिन हुए और उनकी कार्रवाई को लेकर डॉक्टर विरोध में आ गए हैं। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने एमटीएच में हुई कार्रवाई को लेकर विरोध जताया और पैदल मार्च निकालकर डीन को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन अब सोमवार को सीएम के नाम पर भी ज्ञापन देगा। एसोसिएशन की मांग है कि एमटीएच अस्पताल के उप अधीक्षक पद से हटाई गई डॉक्टर अनुपमा दवे को फिर से उनके पद पर बहाल किया जाए और दोबारा इस तरह के दौरों के दौरान दुर्व्यवहार नहीं किया जाए।
एसोसिएशन की बैठक में यह हुआ फैसला
मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर अशोक ठाकुर ने कहा कि गायनिक विभाग की डॉक्टर अनुपमा दवे काफी काबिल डॉक्टर है, उन्हें मप्र शासन द्वारा चार बार पुरस्कृत किया गया जिसमें दो बार तो कोरोना काल में किया गया है। संभागायुक्त के दौरे के दौरान उन्हें छोटे से कारणों के चलते पद से हटाने का गलत आदेश हुआ है, और साथ ही मौक पर ही संभागायुक्त के पीए द्वारा मैडम को कहा गया कि अस्पताल छोड़कर तत्काल चले जाइए। एक पीए को क्लास वन ऑफिसर और वह भी महिला डॉक्टर को इस तरह से कहने का कोई मतलब नहीं था, यह दुर्व्यवहार है। इस तरह के दुर्व्यवहार को सहन नहीं किया जाएगा। इसलिए हमने मांग की है कि उन्हें दोबार पद पर बहाल किया जाए और इस तरह के दौरे के दौरान गलत व्यवहार नहीं किया जाए। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अरविंद घनघोरिया और कई डॉक्टर उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें...
संभागायुक्त ने लगातार दो दिन किए थे दौरे
संभागायुक्त मालसिंह भयडिया ने मंगलवार को पद संभालने के बाद बुधवार और गुरूवार को लगातार अस्पतालों का दौरा किया था। बुधवार को वह एमवाएच गए और दौरे में सख्ती दिखाई, आठ डॉक्टरों को नोटिस भी जारी किए गए। फिर गुरूवार को उन्होंने मेडिकल कॉलेज के ही अधीन आने वाले एमटीएच का दौरा किया और वहां भी सख्ती दिखाते हुए नदारद आठ डॉक्टरों को नोटिस जारी किया। साथ ही अव्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगाई। इस दौरान डॉक्टर दवे को पद से हटाने के आदेश भी दिए थे।